राजस्थान के बांसवाड़ा में धार्मिक स्थल को लेकर तनाव, कर्फ्यू

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के अनुसार, दो समुदायों में एक धार्मिक स्थल को लेकर विवाद है, जो कालिका माता इलाके में स्थित है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 13 May 2017 08:59 AM (IST) Updated:Sat, 13 May 2017 10:56 AM (IST)
राजस्थान के बांसवाड़ा में धार्मिक स्थल को लेकर तनाव, कर्फ्यू
राजस्थान के बांसवाड़ा में धार्मिक स्थल को लेकर तनाव, कर्फ्यू

जयपुर, जेएनएन। राजस्थान के बांसवाड़ा में देर रात दो पक्षों के बीच धार्मिक स्थल को लेकर हुए विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया और कई जगह आगजनी व पथराव की घटनाएं हुईं। स्थिति को बिगड़ता देख प्रशासन ने पहले धारा-144 लगाई और फिर कोतवाली थाना क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया।

बांसवाड़ा शहर के कालिका माता-खटवाड़ा क्षेत्र में गुरुवार रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी पथराव में बदल गया। लोग तलवारें लेकर एक-दूसरे पर हमला करने के लिए दौड़े। गुस्साए लोगों ने क्षेत्र में कई वाहनों को आग लगा दी। उत्पातियों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे गए। उसके बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए तो धारा-144 लगा दी गई और आसपास के थानों से भी फोर्स बुलाकर तैनात कर दी गई। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार दोपहर कोतवाली पुलिस थाने के कालिका माता, गोरख इमली, खटवाड़ा और पथरी गंज क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के अनुसार, दो समुदायों में एक धार्मिक स्थल को लेकर विवाद है, जो कालिका माता इलाके में स्थित है। करीब 15 दिन पहले इस विवाद को लेकर बैठक भी हुई थी, लेकिन विवाद सुलझ नहीं पाया था।

इसे भी पढ़ें: बांसवाड़ा कांड की निंदा, महिला कार्यकर्ता ने कहा- नकारा गया है भारतीय संविधान

chat bot
आपका साथी