जम्मू-कश्मीर को दो जिलों में अभी भी कर्फ्यू जारी

श्रीनगर के पुलवामा अौर कुलगाम में कर्फ्यू और प्रतिबंध लगा है। इन जिलों में धारा 144 लागू है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 12:40 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 12:59 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर को दो जिलों में अभी भी कर्फ्यू जारी

कश्मीर(अाईएएनएस)। प्रशासन ने श्रीनगर में अलगाववादियों द्वारा आहूत प्रदर्शनों के मद्देनजर कश्मीर घाटी के दो जिलों कर्फ्यू और प्रतिबंध लगा दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के पुलवामा अौर कुलगाम में कर्फ्यू और प्रतिबंध लगा है। इन जिलों में धारा 144 लागू है। लोगों को प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखने की सलाह दी गई है।

घाटी में 21 दिन से लगातार सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अलगाववादियों ने 31 जुलाई तक प्रदर्शनों को बढ़ा दिया है। अलगाववादियों का कहना है कि इस अवधि के दौरान लोगों को शाम सात बजे तक कुछ ही घंटो के लिए खरीदारी जैसी कुछ गतिविधियों की छूट दी गई है।

पढ़ेंः गुलाम कश्मीर को मुक्त कराने के लिए आंदोलन चलाएं पीएम मोदी : रामदेव

इससे पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सुरक्षाबलों को अनंतनाग जिले के बस्मडोरा गांव के एक घर के भीतर हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सुरक्षाबलों ने बुरहान वानी को 8 जुलाई को मार गिराया था।

महबूबा ने कहा कि यदि सुरक्षाबलों को घर के भीतर बुरहान के होने के बारे में पता होता तो उसे आत्मसमर्पण करने का मौका दिया जाता। घाटी में उपजे इस उग्र झड़प में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 48 नागरिक और दो पुलिसकर्मी हैं। 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

पढ़ेंः गिलानी के बाद हिरासत में लिए गए हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुक

chat bot
आपका साथी