कोविड वायरस के नए वैरिएंट को भले न रोक पाएं मगर टीका घातक असर को कम जरूर कर देगा

COVID-19 Pandemic टीकाकरण अभियान में हमने महोत्सव की तरह हिस्सा लिया। नतीजा यह हुआ कि हम कोविड वायरस के नए वैरिएंट को भले न रोक पाएं मगर आत्मविश्वास का यह टीका तीसरी लहर के घातक असर को कम जरूर कर देगा।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 11:52 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 11:52 AM (IST)
कोविड वायरस के नए वैरिएंट को भले न रोक पाएं मगर टीका घातक असर को कम जरूर कर देगा
वायरस के बदलते स्वरूप पर नजर रखनी होगी।

प्रो ज्ञानेश्वर चौबे। COVID-19 Pandemic हर बार जब वायरस किसी व्यक्ति को संक्रमित करता है तो अपनी संख्या भी बढ़ाता है। इससे म्युटेशन और नए वैरिएंट का खतरा भी बढ़ता जाता है। फिलहाल तो इसका एक ही तोड़ है-ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाए। अन्य देशों का तो तो नहीं पता, मगर यह तय है कि भारत में दूसरी लहर जैसे तांडव की पुनरावृत्ति नहीं होगी। हमारा टीकाकरण इसी गति से चला तो अगले साल तक शत-फीसद का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

दरअसल, दुनिया में टीके की उपलब्धता को लेकर एक तरह की असमानता है। वह यह कि उच्च और उच्च-मध्यम आय वाले देशों के पास जहां कुल टीकों का 81 फीसद उपलब्ध है, निम्न आय वाले देशों में इसकी उपलब्धता मात्र 0.4 फीसद है। यह एक गंभीर मसला है। जब तक अमीर देश इस अंतर को भरने के लिए आगे नहीं आएंगे, हम वैश्विक स्तर पर कोरोना के नए वैरिएंट का मुकाबला करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे।

बहरहाल, वैक्सीन का सकारात्मक प्रभाव दुनिया के कई देशो में देखा जा सकता है। हालांकि ब्रेकथ्रू संक्रमण (टीके की दोनों डोज के बाद संक्रमित होना) बढ़े हैं, लेकिन ज्यादातर मामले गंभीर नहीं थे। यह समझना जरूरी है कि टीकाकरण का असर किसी व्यक्ति विशेष में न देखकर आबादी के समूह पर देखा जाता है। टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी मौत की खबरें आईं, मगर पूरी आबादी के परिप्रेक्ष्य में देखें तो इन्हें अस्पताल जाने या आक्सीजन की जरूरत लगभग नहीं पड़ रही है।

इसका ग्राउंड जीरो डाटा (वास्तविक वर्तमान आंकड़ा) अभी अमेरिका, इजरायल, ब्रिटेन आदि देशों के पास है। इन देशों में 50 फीसद से ज्यादा आबादी का संपूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहां भारत में तबाही मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट ने ब्रेकथ्रू संक्रमण तो बढ़ाया, लेकिन टीके के कारण मृत्युदर आधी से भी कम हो गई। हालिया शोध इशारा कर रहे हैं कि विश्वव्यापी हो चुके डेल्टा वैरिएंट को बेअसर करने के लिए वैक्सीन के बाद बूस्टर डोज की जरूरत पड़ सकती है। राहत की बात यह है कि टीका बनाने वाली कंपनी फाइजर बायो-एन-टेक ने दावा किया है कि 100 दिनों के भीतर किसी भी नए वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन तैयार करने में सक्षम है।

भारत की बात करें, तो ज्यादातर जगहों पर जनजीवन सामान्य हो चला है। फिर भी केरल और पूवरेत्तर के राज्यों में बड़ी संख्या में मामले आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण वहां के लोगों में अपेक्षाकृत कम सीरो पाजिटिविटी (विशेष समूह या क्षेत्र में लोगों सामूहिक इम्युनिटी) का बनना है। इन जगहों पर द्रुत गति से टीकाकरण करने की आवश्यकता है। इससे कोविड संक्रमण पर लगाम लगने की उम्मीद की जा सकती है।

यह सच है कि हमें इस जानलेवा वायरस के साथ जीना है। हमारा मुख्य उद्देश्य इसकी मृत्युदर को शून्य के स्तर पर पहुंचाना है। हालांकि वायरस लगातार नए रूप धर रहा है। वह पहले से ज्यादा संक्रामक और आक्रामक मुद्रा अपना रहा है। इसलिए टीके के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन भी बेहद जरूरी है। सर्वप्रथम कोलंबिया में मिला अभी तक का सबसे रेसिस्टेंट वैरिएंट (दोनों टीके लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित करने में सक्षम) एमयू (बी1.621) 40 से ज्यादा देशों में तबाही मचा रहा है। इसे डब्लूएचओ ने वैरिएंट आफ इंटरेस्ट (वीओआइ) घोषित कर दिया है, यानी इसकी प्रकृति और संक्रामकता पर नजर रखी जाएगी। हम इस खतरे से अपने देशवासियों को आगाह कर सकते हैं। इसके लिए हमें भी लगातार इस वायरस के बदलते स्वरूप पर नजर रखनी होगी।

[जीन विज्ञानी, जंतु विज्ञान विभाग, बीएचयू]

chat bot
आपका साथी