Covid Cases in India: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बढ़ती संक्रमण दर को देख सरकार हुई अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री मांडविया करेंगे हालात की समीक्षा

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन बाद फिर वृद्धि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 12249 मामले मिले हैं एक दिन पहले 10 हजार से कम केस सामने आए थे।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 22 Jun 2022 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2022 11:13 PM (IST)
Covid Cases in India: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बढ़ती संक्रमण दर को देख सरकार हुई अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री मांडविया करेंगे हालात की समीक्षा
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन बाद फिर वृद्धि हुई है।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन बाद फिर वृद्धि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 12,249 मामले मिले हैं, एक दिन पहले 10 हजार से कम केस सामने आए थे। इस दौरान 13 मौतें भी हुई हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 81,687 हो गई है जो कुल मामलों का 0.19 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.94 प्रतिशत हो गई है।

महाराष्‍ट्र में 3260 नए मामले

महाराष्‍ट्र में भी मामले स्थिर बने हुए हैं। महाराष्‍ट्र में बुधवार को कोरोना के 3260 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही सूबे में एक्टिव केस की संख्‍या बढ़कर 24639 हो गई है। वहीं महानगर मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,648 नए केस दर्ज किए गए। मुंबई में कोविड-19 के 13,501 एक्टिव केस हैं।

दिल्‍ली में घटे केस लेकिन चिंता बरकरार 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में बुधवार को कोरोना के 928 नए केस सामने आए। दिल्‍ली में पाजिटिविटी रेट 7.22 प्रतिशत से गिरकर 7.08 फीसद हो गई है। यही नहीं सक्रिय मामले 5,595 से घटकर बुधवार को 5,054 रह गए।हालांकि दिल्‍ली में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली में एक पखवाड़े के दौरान अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमितों की संख्या दो गुना से अधिक बढ़ गई है। 

देश में संक्रमण दर बढ़ी 

देश में कोरोना की बढ़ी संक्रमण दर को देख सरकार भी अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। इस बैठक की कोर टीम में एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया, आइसीएमआर के महानिदेशक डा. बलराम भार्गव और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक सुजीत सिंह शामिल हैं।

ये अधिकारी रहेंगे मौजूद 

इनके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव राजेश एस गोखले, फार्मास्यूटिकल्स विभाग में सचिव एस. अपर्णा समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बढ़ते मामलों के देखते हुए पिछले हफ्ते इंसाकाग ने समीक्षा बैठक की थी और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए ज्यादा सैंपल भेजने को कहा था।

इंसाकाग ने दी थी यह सलाह

इंसाकाग केंद्रीय प्रयोगशालाओं का संघ है, जो कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करता है, ताकि इसके बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई जा सके। इंसाकाग के मुताबिक अभी मामलों में वृद्धि का कारण ओमिक्रोन के दो सब वैरिएंट बीए.2 और बीए.2.38 हैं। हाल ही में इंसाकाग की ओर से राज्‍यों को सलाह दी गई थी कि वे बड़े पैमाने पर जीनोम सिक्‍वेंसिंग के लिए नमूने जमा करें ताकि समय रहते नए वैरिएंट या सब-वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण की पहचान की जा सके...

रिकवरी रेट हो रही कम 

मौजूदा वक्‍त में देश में साप्ताहिक संक्रमण दर 2.90 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर लगातार घट रही है और अभी यह 98.60 प्रतिशत पर आ गई है, मृत्युदर 1.21 प्रतिशत पर बनी हुई है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक कुल 196.46 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। 12-14 वर्ष आयुवर्ग के 3.58 करोड़ बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, 90.83 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण भी हो चुका है यानी उन्हें दोनों डोज दे दी गई है। 

chat bot
आपका साथी