Covid 19 Vaccination: दस दिनों में करीब 20 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगे टीके, जानें कौन है सबसे आगे

देश में 10 दिनों के भीतर करीब 20 लाख लाभार्थियों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। अभियान के 10वें दिन सोमवार को शाम 710 बजे तक 7171 सत्रों के दौरान 334679 लाभार्थियों को टीके लगाए गए।

By Arun kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:22 PM (IST)
Covid 19 Vaccination: दस दिनों में करीब 20 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगे टीके, जानें कौन है सबसे आगे
10 दिनों के भीतर करीब 20 लाख लाभार्थियों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके

 नई दिल्ली, प्रेट्र। देश में 10 दिनों के भीतर करीब 20 लाख लाभार्थियों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण अभियान के 10वें दिन सोमवार को शाम 7:10 बजे तक 7171 सत्रों के दौरान 3,34,679 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। इनमें से सिर्फ 348 लाभार्थियों में प्रतिकूल प्रभाव के लक्षण नजर आए हैं। मंत्रालय के मुताबिक यह रिपोर्ट अभी तात्कालिक है और देर रात तक अंतिम रिपोर्ट तैयार होगी।

अब तक सबसे ज्यादा कर्नाटक में 2.30 लाख लाभार्थियों को लगाया गया टीका

मंत्रालय ने बताया कि इनको मिलाकर देशभर में कुल 19,50,183 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक का टीकाकरण अभियान पूरी तरह से सफल रहा है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक सबसे ज्यादा कर्नाटक में 2,30,119 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई है। वैक्सीन लेने वालों में आंध्र प्रदेश के 1,55,453, बंगाल के 1,21,615, गुजरात के 91,110, बिहार के 88,200, केरल के 71,976 और तमिलनाडु के 68,916 लाभार्थी शामिल हैं। 

मंत्रालय के मुताबिक मध्य प्रदेश में 56,586 और दिल्ली में 33,219 लाभार्थियों को भी टीका लगाया गया है। बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी। इस अभियान के तहत लाभार्थियों को सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है। पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को टीके लगाए जाने हैं। इन योद्धाओं में महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और नगर निकायों के कर्मचारी शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी