Covid 19 In India: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार! देश में पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 1,890 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 1890 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह पिछले 149 दिन में सबसे अधिक मामले हैं। कल भी कोरोना के 1590 नए मामले दर्ज किए गए थे। (फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2023 01:10 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2023 01:10 PM (IST)
Covid 19 In India: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार! देश में पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 1,890 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में आए 1,890 नए मामले

नई दिल्ली, एएनआई। देश में बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में लगातार पांचवे दिन कोरोना के हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना की बढ़ता रफ्तार ने लोगों के मन में फिर से भयावह की स्थिति पैदा कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोनावायरस संक्रमण के नए आंकड़े जारी किए हैं।

एक दिन में आए कोरोना के 1,890 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,890 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

यह पिछले 149 दिन में सबसे अधिक मामले हैं. आज जारी किए गए आंकड़ों से कोरोना के एक्टिव केस में भी इजाफा हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के एक्टिव केस 9,433 पहुंच गए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 1,051 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई

भारत में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 41 लाख 63 हजार 883 पहुंच गई है। इसी के साथ भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत हो गई है।

वहीं, कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 1.56 प्रतिशत है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.29 प्रतिशत है। देश मे अब तक 92.09 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 1,21,147 परीक्षण पिछले 24 घंटों में किए गए हैं।

24 घंटों में 7,955 लगाए गईं वैक्सीन

देश में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान के तहत, कुल 220.65 करोड़ टीके की खुराक (95.20 करोड़ दूसरी खुराक और 22.86 करोड़ प्रीकॉशन खुराक) दी गई है, जिनमें से 7,955 खुराक पिछले 24 घंटों में दी गई है।

यह भी पढे़ं- केन्द्र पर गरजीं प्रियंका गांधी, कहा- संसद में हुआ मेरी मां का अपमान, शहीद के बेटे को कहा गया मीर जाफर

कल भी दर्ज हुए थे हजार से अधिक मामले

वहीं देश में कल कोरोना के हजार से अधिक मामले रिकॉर्ड किए गए थे। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,590 नए मामले दर्ज किए गए थे।

संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई थी। बीते दिन कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 5,30,824 हो गई थी।

वहीं महाराष्ट्र में तीन लोगों की मृत्यु और कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई थी।

यह भी पढे़ं- देश में अंगदान को लेकर क्या है नियम? PM मोदी ने मन की बात में किया सबसे कम उम्र की डोनर का जिक्र

chat bot
आपका साथी