गडकरी की मानहानि याचिका पर मनीष तिवारी तलब

मुंबई। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी की मानहानि याचिका पर संज्ञान लेते हुए यहां की एक स्थानीय अदालत ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी को तलब किया है। कांग्रेस नेता ने गडकरी पर घोटालों में घिरी आदर्श हाउसिंग सोसाइटी में बेनामी फ्लैट होने का आरोप लगाया था। भाजपा नेता के वकील रामेश्वर ग

By Edited By: Publish:Fri, 07 Mar 2014 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 07 Mar 2014 09:50 PM (IST)
गडकरी की मानहानि याचिका पर मनीष तिवारी तलब

मुंबई। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी की मानहानि याचिका पर संज्ञान लेते हुए यहां की एक स्थानीय अदालत ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी को तलब किया है। कांग्रेस नेता ने गडकरी पर घोटालों में घिरी आदर्श हाउसिंग सोसाइटी में बेनामी फ्लैट होने का आरोप लगाया था।

भाजपा नेता के वकील रामेश्वर गीते ने शुक्रवार को बताया कि कोर्ट ने गडकरी की शिकायत पर मनीष तिवारी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में कोर्ट ने उन्हें समन भेजा है। नितिन गडकरी की शिकायत के मुताबिक, मनीष तिवारी ने बतौर कांग्रेस प्रवक्ता दिसंबर, 2010 में उनपर आदर्श सोसाइटी में बेनामी फ्लैट लेने का आरोप लगाया था। मनीष तिवारी ने रिपोर्टरों को बताया था कि अजय संचेती (गडकरी के निकट सहयोगी) ने अपने ड्राइवर के नाम पर आदर्श सोसाइटी में बेनामी फ्लैट ले रखा है। गडकरी के अनुसार, यह आरोप सरासर गलत और मानहानि करने वाला है। उन्होंने कांग्रेस नेता पर आपराधिक प्रावधानों के तहत मानहानि का मामला चलाने की मांग की है।

पढ़ें : बुरे फंसे केजरीवाल, गडकरी के बाद सिब्बल ने भी बोला हमला

chat bot
आपका साथी