Coronavirus Updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2380 नए मामले, 17 मार्च के बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज

Corona Cases in India देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2380 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 56 मरीजों की मौत भी हुई है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 21 Apr 2022 10:15 AM (IST) Updated:Thu, 21 Apr 2022 10:15 AM (IST)
Coronavirus Updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2380 नए मामले, 17 मार्च के बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज
देश में कोरोना वायरस के 2380 नए मामले

नई दिल्ली, आनलान डेस्क। देश में कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) में आज फिर इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,380 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 56 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना वायरस के 1,231 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

लगातार दूसरे दिन बढ़े मामले

बता दें कि लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में इजाफा देखने कोमिला है। इससे पहले कल यानी बुधवार को कोरोना के 2,067 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, 17 मार्च के बाद कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आए हैं। देश में 17 मार्च को कोरोना के 2528 मामले सामने आए थे।

कुल मामले- 4,30,49,974 सक्रिय मामले- 13,433 कुल रिकवरी- 4,25,14,479 कुल मौतें- 5,22,062 कुल वैक्सीनेशन: 1,87,07,08,111

इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,114 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,33,77,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी