Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2124 नए मरीज, 17 लोगों की मौत

Coronavirus Cases in India देश में कोरोना के मामलों में एक दिन बाद ही बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2124 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 09:31 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 10:27 AM (IST)
Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2124 नए मरीज, 17 लोगों की मौत
देश में कोरोना के 2124 नए मामले आए

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर इजाफा हुआ है। एक दिन बाद ही कोरोना के मामले फिर दो हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,124 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 17 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कल यानी मंगलवार को कोरोना के 1,675 मामले सामने आए थे।

#COVID19 | India reports 2,124 fresh cases, 1,977 recoveries, and 17 deaths in the last 24 hours.

Total active cases are 14,971. Daily positivity rate 0.46% pic.twitter.com/IRvqOnniBt

— ANI (@ANI) May 25, 2022

15 हजार के करीब हैं देश में एक्टिव केस

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,977 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब 14,971 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर 0.46% हो गई है। अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 507 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

सोमवार और मंगलवार को मिले थे कोरोना के इतने केस

देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण (Corona Cases in India) के 2,022 मामले सामने आए थे। वहीं, इस दौरान 2,099 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा सोमवार को 24 घंटे में कोरोना के कारण 46 मरीजों की मौत भी हुई थी। वहीं, मंगलवार को देश में 1,675 नए मामले सामने आए थे। जबकि 1,635 ठीक हुए और 31 लोगों की मौत हुई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़े कोरोना के नए केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 418 नए केस मिले थे। वहीं, दो लोगों की मौत हुई, साथ ही 394 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 2.69 से घटकर 2.27 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में 268 नए केस सामने आए थे। वहीं संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी।

chat bot
आपका साथी