Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2841 नए मामले, 19 हजार से कम हुए एक्टिव केस

Corona Cases in India स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 2841 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 3295 लोग रिकवर हुए हैं। 9 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 13 May 2022 09:45 AM (IST) Updated:Fri, 13 May 2022 09:45 AM (IST)
Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2841 नए मामले, 19 हजार से कम हुए एक्टिव केस
देश में कोरोना वायरस के 2,841 नए मामले

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) के मामलों को लेकर रिपोर्ट जारी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,841 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 9 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि लगातार चौथे दिन कोरोना के तीन हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 9 मई को 2288, 10 मई को 2897 और 11 मई को 2827 मामले सामने आए थे।

19 हजार से कम हुए एक्टिव केस

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 3,295 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस अब 19 हजार से कम हो गए हैं। देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 18,604 हैं। वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 73 हजार 460 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि कुल 5 लाख 24 हजार 190 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी