पिछले सात दिन में 21 फीसद घटे कोरोना के केस, मौत के मामलों में भी आई नौ फीसद की कमी

देश में पिछले सात दिन में कोरोना के नए मामलों में 21 फीसद की गिरावट आई है। वहीं पूरे विश्‍व की बात करें तो दुनिया भर में उक्त अवधि के दौरान मामलों में नौ फीसद की और मौतों में 10 फीसद की कमी आई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 06:52 PM (IST)
पिछले सात दिन में 21 फीसद घटे कोरोना के केस, मौत के मामलों में भी आई नौ फीसद की कमी
देश में पिछले सात दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 21 फीसद की गिरावट आई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में पिछले सात दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 21 फीसद की गिरावट आई है। इस दौरान मौत के मामलों में भी नौ फीसद की कमी दर्ज की गई है। जबकि, दुनिया भर में उक्त अवधि के दौरान मामलों में नौ फीसद की और मौतों में 10 फीसद की कमी आई है। वल्र्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिन में भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 1,61,338 मामले मिले और 1,898 मौतें हुईं। इससे पहले के हफ्ते में 2,04,211 मामले पाए गए थे और 2,079 मौतें हुई थीं। मामलों में यह कमी 21 फीसद की और मौतों में नौ फीसद की रही।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 22,842

कुल सक्रिय मामले 2,70,557

24 घंटे में टीकाकरण 73.52 लाख

कुल टीकाकरण 90.51 करोड़

उबरने की दर में सुधार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 22,842 नए केस मिले हैं और 244 मौतें हुई हैं इनमें अकेले केरल से 13,217 मामले और 121 मौतें हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में 3,332 की कमी आई है और सक्रिय मामले घटकर 2,70,557 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.80 फीसद है। मरीजों के उबरने की दर में सुधार हुआ है और मृत्युदर स्थिर बनी हुई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर दो फीसद से नीचे ही बनी हुई है।

रविवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 22,842

कुल मामले 3,38,13,903

सक्रिय मामले 2,70,557

मौतें (24 घंटे में) 244

कुल मौतें 4,48,817

ठीक होने की दर 97.87 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.80 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.66 फीसद

जांचें (शनिवार) 13.00 लाख

कुल जांचें 57.32 करोड़

इस बीच विश्व बैंक ने कहा है कि स्कूलों को खोलने के लिए व्यापक टीकाकरण के इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है। अब तक के साक्ष्‍यों के मुताबिक कोरोना से बच्चों के संक्रमित होने की आशंका कम है। विश्व बैंक का कहना है कि स्कूलों को बंद करके वहां से संक्रमण फैलने के खतरे को तो खत्म किया जा सकता है लेकिन इससे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

रविवार शाम 06:00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

तमिलनाडु 13.27 लाख

महाराष्ट्र 1.00 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.86 लाख

झारखंड 0.83 लाख

गुजरात 0.44 लाख

बिहार 0.40 लाख

राजस्थान 0.40 लाख

मध्य प्रदेश 0.33 लाख

हरियाणा 0.33 लाख

उत्तराखंड 0.29 लाख

छत्तीसगढ़ 0.18 लाख

दिल्ली 0.18 लाख

उत्तराखंड 0.11 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

इस बीच टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 88.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविउ रोधी वैक्‍सीन की 5.38 करोड़ खुराक बची हुई हैं। इनका अभी तक इस्‍तेमाल नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी