कोरोना की दूसरी लहर के 102 दिन में बढ़े 20 गुना सक्रिय मामले, आंकड़ों के जरिए समझें महामारी को

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार कमी आ रही है। पिछले दो हफ्ते के दौरान संक्रमण दर में करीब 10 फीसद की गिरावट आई है। एक हफ्ते से अधिक समय से प्रतिदिन नए मामलों से अधिक मरीज ठीक भी हो रहे हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 01:26 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 01:26 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर के 102 दिन में बढ़े 20 गुना सक्रिय मामले, आंकड़ों के जरिए समझें महामारी को
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के आंकड़े। (फोटो:दैनिक जागरण)

नई दिल्ली, जेएनएन। बीते साल फरवरी, 2020 से शुरू हुई कोरोना महामारी की भारत में पहली लहर आठ महीने बाद सितंबर में चरम पर पहुंची। 16 सितंबर को पहली लहर में रोजाना के मामले सर्वाधिक 97,859 आए। इसके बाद पहली लहर में रोजाना के मामले उत्तरोत्तर कम होते गए। यह कमी आठ फरवरी, 2021 तक जारी रही जब दैनिक मामले गिरकर 8715 पर आ गए। इसी के बाद दैनिक मामलों में बढ़ोतरी शुरू हुई जो दूसरी लहर के चरम तक जारी रही। ऐसे में अगर आठ फरवरी 2021 को पहली लहर का अंत मानते हुए नौ फरवरी को दूसरी लहर का आगाज मानें तो 20 मई तक दूसरी लहर ने अपने 102 दिन पूरे कर लिए हैं। इस समयावधि में कुल सक्रिय मामलों में करीब 20 गुने की उछाल देखी गई है।

पहली लहर

16 सितंबर, 2020

रोजाना मामले

97,859

सक्रिय मामले

10,10,614

पहली लहर

08 फरवरी, 2020

रोजाना मामले

8,715

सक्रिय मामले

1,45,690

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दूसरी लहर

06 मई, 2021

रोजाना मामले

4,14,433

सक्रिय मामले

36,53,804 

दूसरी लहर

20 मई, 2021

रोजाना मामले

2,59,269

सक्रिय मामले

30,33,408

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

निष्कर्ष

- दूसरी लहर के अब तक कुल दिन (नौ फरवरी से 20 मई) = 102 दिन

- दूसरी लहर में कुल सक्रिय मामले(30,33,408-1,45,690) = 28,87,718

- यानी नौ फरवरी के सक्रिय मामलों की तुलना में वृद्धि हुई 19.82 गुना

छोटे राज्यों में संक्रमण बढ़ने से रोकने की कोशिश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने छोटे राज्यों में संक्रमण बढ़ने की गति पर चिंता जताई। कहा कि इन राज्यों को रोकथाम के कदम उठाने में सतर्कता बरतनी चाहिए। देखना चाहिए कि ढिलाई कहां हो रही है। बिना सख्ती के कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका नहीं जा सकता है। संक्रमण को कम करने के लिए उन्होंने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के फॉर्मूले पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त मास्क और दूरी बनाकर रखने को जरूरी बताया। कहा, इन्हीं तरीकों का कड़ाई से पालन कर कोरोना संक्रमण को काबू किया जा सकता है।

हर्षवर्धन ने राज्यों से टीकाकरण बढ़ाने का भी अनुरोध किया। कहा कि टीकाकरण की दूसरी खुराक की 70 फीसद मात्रा केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है। फिर टीकाकरण अभियान क्यों नहीं गति पकड़ पा रहा है। उन्होंने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से वैक्सीन की बर्बादी न होने देने का अनुरोध भी किया।

chat bot
आपका साथी