India Coronavirus Cases: 50 हज़ार के पास पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, करीब 1700 लोगों की मौत

India Coronavirus Cases पूरे देश की बात करें तो यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50 हज़ार के पास पहुंच गया है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 09:18 AM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 11:41 AM (IST)
India Coronavirus Cases: 50 हज़ार के पास पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, करीब 1700 लोगों की मौत
India Coronavirus Cases: 50 हज़ार के पास पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, करीब 1700 लोगों की मौत

नई दिल्ली, एएनआइ।India Coronavirus Cases, देश भर में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पूरे देश की बात करें तो यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50 हज़ार के पास पहुंच गया है। वहीं अब तक करीब 1700 लोगों की मौत भी सामने आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार(6 मई) सुबह 8 बजे तक देश भर में कुल 49,391 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 33,514 मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं 14,183 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1694 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश के अंदर 2958 मामले सामने आ चुके हैं।इस दौरान देश में कुल 126 लोगों की मौत सामने आई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा फैला संक्रमण

कोरोना वायरस का सबसे अधिक संक्रमण महाराष्ट्र में फैला है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक कुल 15,525 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2819 लोग अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 617 लोगों की मौत सामने आ चुकी है।

दूसरे नंबर पर गुजरात में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6,245 तक पहुंच गया है, जिसमें से 1381 लोग ठीक हो चुके हैं।गुजरात में कोरोना वायरस से अब तक 368 लोगों की मौत हो चुकी है।इसके बाद दिल्ली में अब तक कुल 5,104 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 1468 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं राज्य में कोरोना वायरस के कारण 64 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु की बात करें तो राज्य में अब तक कुल 4058 मामले सामने आ चुके हैं।इनमें से 1485 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस से 33 लोगों की मौत हो चुकी है।राजस्थान में अब तक कुल 3158 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1525 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस से 89 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी