Coronavirus India Latest Update: देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 40 हजार मामले, 199 लोगों की मौत

Coronavirus India Latest Update देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खतरे के बीच कई शहरो में लॉकडाउन लगाया गया है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 40 हजार नए केस आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़ी है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 10:11 AM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 10:22 AM (IST)
Coronavirus India Latest Update: देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 40 हजार मामले, 199 लोगों की मौत
देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। (फोटो: रायटर)

नई दिल्ली, एएनआइ। Coronavirus India Latest Update, देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। देश के 5 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलो ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच, देश में कोरोना वायरस का ताजा आंकड़ा सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 40,715 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 199 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 796 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 11 लाख 81 हजार 253 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3 लाख 45 हजार 377 हो गए हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 60 हजार 166 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

देश में एक बार फिर से कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 10,731 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इससे एक्टिव रेट की दर बढ़कर (2.96% हो गई है। देश की रिकवरी दर भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 29785 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी रेट बढ़कर 95.67% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.37% है।

देश में अब तक साढ़े 23 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक साढ़े 23 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 22 मार्च, 2021 तक 23,54,13,233 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 9,67,459 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।

देश में अब तक 4.84 करोड़ से अधिक टीकाकरण

इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 4 करोड़ 84 लाख 94 हजार 594 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 32,53,095 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

chat bot
आपका साथी