Coronavirus in Karnataka: 16 दिन में डबल हुई टेस्टिंग, अब तक दो लाख से ज्यादा टेस्ट

कर्नाटक में कोरोना वायरस (COVID-19) टेस्टिंग 16 दिन में डबल हो गई है। आज सुबह तक राज्य में 57 कोरोना वायर टेस्टिंग लैब में दो लाख तीन हजार टेस्ट हो गए हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 03:48 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 03:48 PM (IST)
Coronavirus in Karnataka: 16 दिन में डबल हुई टेस्टिंग, अब तक दो लाख से ज्यादा टेस्ट
Coronavirus in Karnataka: 16 दिन में डबल हुई टेस्टिंग, अब तक दो लाख से ज्यादा टेस्ट

बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक में कोरोना वायरस (COVID-19) टेस्टिंग 16 दिन में डबल हो गई है। राज्य के स्वास्थ शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमने 8 मई तक एक लाख टेस्ट कर लिए थे। इसके बाद महज 16 दिन में यह आंकड़ा डबल हो गया। 

सुधाकर ने ट्वीट करके कहा, ' आज सुबह तक राज्य में 57 कोरोना वायर टेस्टिंग लैब में दो लाख तीन हजार टेस्ट हो गए हैं। मैं इस उपलब्धि पर डॉक्टरों और लैब टेकनीशियनों को बधाई देता हूं।' 
 
कर्नाटक में आज पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू

बता दें कि आज कर्नाटक में कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू किया गया है। राज्य सरकार ने वायरस को रोकने के लिए रविवार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया और कहा कि 25 मई को सुबह 7 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी। शिवाजीनगर, हुबली, गडग, शिमोगा और कलबुर्गी सहित अन्य जगहों पर कम भीड़ देखी गई। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम बस टर्मिनल सहित सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इस बीच, इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने भी इस कदम का समर्थन किया और अपने-अपने घर पर बने रहे।

 
क्वारंटाइन की नई गाइडलाइन जारी

घरेलू हवाई यात्रा को फिर से शुरू करने से दो दिन पहले, कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन के बीच से संक्रमण के अधिक मामलों वाले राज्यों के लोगों के लिए क्वारंटाइन की नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश आने वाले लोगों को इंस्टिशनल लॉकडाउन में रहना होगा। नए मानदंडों में यह भी कहा गया है कि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिनों का होम क्वरंटाइन में रहना आवश्यक होगा। 

 
कर्नाटक में अब तक कोरोना वायरस के 1,743 मामले सामने आए

कर्नाटक में अब तक कोरोना वायरस के 1,743 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 597 लोग ठीक हो गए हैं और 41 लोगों की मौत हो गई है। भारत में 1,31, 868 मामले सामने आ गए हैं।इनमें से 73,560 एक्टिव केस हैं, 54,440 लोग ठीक हो गए हैं और 3867 लोगों की मौत हो गई है।  

 
 
chat bot
आपका साथी