Coronavirus in Assam: एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि, आठ हजार से ज्यादा केस

असम में मंगलवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए। इस दौरान 614 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही यहां कोरोना के 8000 से ज्यादा मामले हो गए।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 09:49 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 09:49 AM (IST)
Coronavirus in Assam: एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि, आठ हजार से ज्यादा केस
Coronavirus in Assam: एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि, आठ हजार से ज्यादा केस

 गुवाहाटी, पीटीआइ। असम में मंगलवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए। इस दौरान 614 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही यहां कोरोना के 8000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 12 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिंमत बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी दी। राज्य में   8,407 मामले सामने आ गए हैं। बता दें कि  कामरूप (मेट्रो) जिले के अंतर्गत आने वाला गुवाहाटी शहर में 28 जून मध्यरात्रि से 14 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू है, यहां अब तक 1,767 मामले सामने आ गए हैं। इससे पहले 21 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 331 मामले सामने आए थे। 

मंत्री ने कहा कि मंगलवार को सामने आए 613 नए मामलों में से केवल गुवाहाटी में 380 मामले सामने आए। गुवाहाटी के रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति को 22 जून को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत लाया गया था और उसका सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। मंगलवार को, राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 314 रोगियों को छुट्टी दे दी गई। इस तरह से संक्रमण से उबरे कुल मरीजों की संख्या 5,647 हो गई है।

राज्य में कुल 8,407 मामलों में से 2,745 एक्टिव केस

उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 8,407 मामलों में से 2,745 एक्टिव केस हैं। 5,647 लोग ठीक हो गए हैं, 12 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 4,12,214 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। सरमा ने अपने डिप्टी मिनिस्टर पीजूश हजारिका और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों समेत राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की और उन्हें लोगों से कड़ाई के साथ सभी नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया। इस बीच, पतंजलि योगपीठ में 250 बेड का कोरोना अस्पताल, गुवाहाटी के पास मिर्जा में मंगलवार से चालू हो गया।

 
chat bot
आपका साथी