केरल के मुख्यमंत्री की बेटी की शादी में अपराधी के आने से विवाद, भाजपा ने माकपा नेता पर उठाए सवाल

शादी समारोह में अपराधी के शामिल होने पर भाजपा ने यह मुद्दा उठाते हुए वरिष्ठ मा‌र्क्सवादी नेता से स्पष्टीकरण की मांग की है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 07:52 PM (IST)
केरल के मुख्यमंत्री की बेटी की शादी में अपराधी के आने से विवाद, भाजपा ने माकपा नेता पर उठाए सवाल
केरल के मुख्यमंत्री की बेटी की शादी में अपराधी के आने से विवाद, भाजपा ने माकपा नेता पर उठाए सवाल

तिरुअनंतपुरम, प्रेट्र। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन की बेटी की शादी में दो दशक से अधिक पहले आरएसएस के एक कार्यकर्ता की हत्या में शामिल व्यक्ति की मौजूदगी से विवाद हो गया है। भाजपा ने यह मुद्दा उठाते हुए वरिष्ठ मा‌र्क्सवादी नेता से स्पष्टीकरण की मांग की है।

राज्य भाजपा प्रवक्ता संदीप वारियर ने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में कहा कि विजयन, जिनके पास गृह विभाग भी है, को अपने सरकारी आवास पर आयोजित विवाह समारोह में पैरोल पर बाहर आए एक अपराधी के शामिल होने पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें सात साल जेल की सजा काट रहे मुहम्मद हाशिम को नव विवाहित दंपती के बगल में खड़े देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की बेटी वीणा की शादी माकपा के युवा नेता और डीवाईएफआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीए मुहम्मद रियाज के साथ सोमवार सुबह कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार हुई। हाशिम रियाज का नजदीकी रिश्तेदार है और इसी नाते वह विवाह में शामिल हुआ।

भाजपा प्रवक्ता ने उठाए सवाल

वारियर ने कहा कि मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्या एक अपराधी, जो पैरोल पर बाहर है, उनके सरकारी आवास पर आयोजित विवाह समारोह में शामिल हुआ था? उल्लेखनीय है कि 24 साल पहले आरएसएस कार्यकर्ता सुरेश बाबू की हत्या मामले में केरल हाई कोर्ट ने हाशिम को बरी कर दिया था। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में उसे सात साल जेल की सजा सुनाई।

chat bot
आपका साथी