कांग्रेस ने कहा- केंद्र सरकार की नरमी से बढ़ रही भीड़ द्वारा हत्या की घटनाएं

बेकाबू भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने की ताजा घटना के लिए कांग्रेस ने एनडीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 02 Jul 2018 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jul 2018 09:18 PM (IST)
कांग्रेस ने कहा- केंद्र सरकार की नरमी से बढ़ रही भीड़ द्वारा हत्या की घटनाएं
कांग्रेस ने कहा- केंद्र सरकार की नरमी से बढ़ रही भीड़ द्वारा हत्या की घटनाएं

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के धूले में पांच व्यक्तियों की बेकाबू भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने की ताजा घटना के लिए कांग्रेस ने एनडीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने कहा है कि असहिष्णुता की हिमायत करने वाले अपराधी तत्वों के साथ नरमी बरतने की वजह से ही देश में भीड़ द्वारा हत्या किये जाने की अप्रत्याशित घटनाएं बढ़ गई हैं।

महाराष्ट्र की धूले की घटना को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

काग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने धूले की घटना को बेहद भयावह और गंभीर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नये भारत की कल्पना में कानून व्यवस्था का आधार भीड़ द्वारा त्वरित न्याय होगा तो फिर समझा जा सकता है कि देश किस राह पर है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में ऐसे बेकाबू भीड़ की अगुआई करने वाले तत्वों ने देश के अलग-अलग कई सूबों में 28 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि पिछले 70 साल में भीड़ द्वारा खुलेआम हिंसा का ऐसा दौर कभी नहीं देखा गया है। इसमें गोवध से जुड़ी घटनाओं से जुड़ी हिंसक वारदातें शामिल नहीं है। उनके मुताबिक इस तरह की हिंसा की घटनाएं देश के गौरवशाली इतिहास ही नहीं उसकी आत्मा पर आघात है।

सिंघवी ने कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बजाय नरमी बरती गई है जिसकी वजह से हिंसा की घटनाएं भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड के गोड्डा में भीड़ द्वारा की गई हत्या के आरोपियों के वकील की फीस भरने संबंधी भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का बयान इस नरमी का ही उदाहरण है।

chat bot
आपका साथी