मुजफ्फरनगर दंगे ने गुजरात को पीछे छोड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी का कहना है कि मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगे ने गुजरात को काफी पीछे छोड़ दिया है। दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर के लोनी इलाके में एक शिविर का दौरा करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इस संबंध में राशिद अल्वी ने बताया कि उन्हें यूपी-दिल्ली सीमा

By Edited By: Publish:Thu, 19 Sep 2013 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2013 03:36 AM (IST)
मुजफ्फरनगर दंगे ने गुजरात को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी का कहना है कि मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगे ने गुजरात को काफी पीछे छोड़ दिया है। दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर के लोनी इलाके में एक शिविर का दौरा करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

इस संबंध में राशिद अल्वी ने बताया कि उन्हें यूपी-दिल्ली सीमा से हिरासत में लेकर जबरन एक पुलिस थाने में ले जाया गया। करीब एक घंटे के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इलाके के मुस्लिमों की समस्याओं को बताते हुए राशिद अल्वी ने कहा, 'मैं गुजरात गया हूं लेकिन मुजफ्फनगर ने गुजरात को पीछे छोड़ दिया है।' सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में राहत शिविरों में रह रहे लोग बदहाल हैं। हैदराबाद से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रह चुके राशिद अल्वी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। वह समय-समय समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते रहे हैं। इससे पहले जून 2012 में मुलायम सिंह यादव को भाजपा का एजेंट बताने के कारण उन्हें पार्टी ने फटकार भी लगाई थी। उस समय अल्वी पार्टी के प्रवक्ता थे। कुछ महीने पहले उन्हें प्रवक्ता पद से मुक्त कर दिया गया। कुछ दिन पहले भी उन्होंने मुलायम के खिलाफ मोर्चा खोला था। अल्वी ने पिछले महीने विहिप प्रमुख अशोक सिंहल से मुलाकात पर मुलायम से सफाई मांगी थी। यह मुलाकात विहिप की 84 कोसी यात्रा निकालने की कोशिश से पहले हुई थी। अल्वी मुलायम पर भाजपा के हाथ मजबूत करने का भी आरोप लगा चुके हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी