भारत-अमेरिका विवाद पर गठित होगी डब्ल्यूटीओ की समिति

विवाद निपटारा इकाई एक समिति गठित करने पर सहमत हो गई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 12:37 AM (IST)
भारत-अमेरिका विवाद पर गठित होगी डब्ल्यूटीओ की समिति
भारत-अमेरिका विवाद पर गठित होगी डब्ल्यूटीओ की समिति

नई दिल्ली, प्रेट्र। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की विवाद निपटारा इकाई एक समिति गठित करने पर सहमत हो गई है, जो यह तय करेगी कि कुछ खास स्टील और अल्यूमीनियम उत्पादों पर अमेरिका द्वारा ऊंचा सीमा शुल्क लगाना अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों का उल्लंघन है या नहीं।

भारत ने डब्ल्यूटीओ से विवाद समिति गठित किए जाने की मांग की थी, क्योंकि दोनों देश डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटारा व्यवस्था के तहत द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया में मुद्दे का समाधान करने में विफल रहे थे।

एक अधिकारी ने कहा कि विवाद निपटारा इकाई एक समिति गठित करने पर सहमत हो गई है, जो यह तय करेगी कि कुछ खास स्टील और अल्यूमीनियम उत्पादों के आयात पर अमेरिका द्वारा लगाया गया अतिरिक्त शुल्क डब्ल्यूटीओ के नियमों के अनुरूप है या नहीं।

 डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटारा प्रक्रिया के पहले चरण में वार्ता होती है। यदि दो देश इस वार्ता के जरिए सहमति पर नहीं पहुंच पाते हैं, तब कोई देश मुद्दे को देखने के लिए डब्ल्यूटीओ विवाद निपटारा समिति बनाए जाने का आग्रह कर सकता है।

chat bot
आपका साथी