कोयला घोटाला मामला: CBI खंगालेगी रंजीत सिन्हा से मिलने आने वालों के बैंक खाते

मालूम हो कि रंजीत सिन्हा के खिलाफ कोयला घोटाले की जांच प्रभावित करने के प्रथमदृष्टया आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जनवरी में सीबीआइ प्रमुख की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन किया था।

By Tilak RajEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 07:36 PM (IST)
कोयला घोटाला मामला: CBI खंगालेगी रंजीत सिन्हा से मिलने आने वालों के बैंक खाते
कोयला घोटाला मामला: CBI खंगालेगी रंजीत सिन्हा से मिलने आने वालों के बैंक खाते

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोयला घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) का विशेष जांच दल (एसआइटी) अपने पूर्व प्रमुख रंजीत सिन्हा से उनके सरकारी आवास पर मिलने आने वाले लोगों के बैंक खाते भी खंगालेगा। एसआइटी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी। रंजीत सिन्हा ने कथित तौर पर इस घोटाले की जांच प्रभावित करने की कोशिश की थी।

जस्टिस मदन बी. लोकुर की अध्यक्षता में जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस एके सीकरी की पीठ के समक्ष एसआइटी ने सोमवार को जांच की स्थिति रिपोर्ट दाखिल की। कोयला घोटाले की सीबीआइ और ईडी द्वारा जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में ही हो रही है। शीर्ष अदालत ने जांच की धीमी गति पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा, 'अब तक ईडी की 11 रिपोर्टें और सीबीआइ की 18 रिपोर्टे दाखिल हुई हैं। आज भी जब हम सीबीआइ की 18वीं रिपोर्ट देख रहे हैं, तब भी जांच एजेंसी का कहना है कि एक मामला अभी भी लंबित है।'

इस मामले में विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नियुक्त वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस चीमा ने कहा कि एसआइटी उन वाहनों के नंबर पता लगाने की कोशिश कर रही है जो रंजीत सिन्हा के सरकारी आवास पर आया करते थे। उन्होंने बताया कि पूर्व सीबीआइ प्रमुख के सरकारी आवास पर आने वालों की संख्या, उस संख्या से ज्यादा होती थी जिनके नाम विजिटर डायरी में दर्ज किए जाते थे। इसकी जांच भी जारी है। एसआइटी ने जांच पूरी करने के लिए छह महीने मांगे हैं। चीमा ने अदालत से अनुरोध किया कि मामले की अगली सुनवाई 3-4 महीने बाद की जाए, लेकिन पीठ ने सुनवाई की अगली तारीख मार्च के दूसरे हफ्ते में तय कर दी।

मालूम हो कि रंजीत सिन्हा के खिलाफ कोयला घोटाले की जांच प्रभावित करने के प्रथमदृष्टया आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जनवरी में सीबीआइ प्रमुख की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन किया था।

यह भी पढ़ें: चारा घोटाले में जज से बोले लालू, हुजूर जल्दी फैसला कर दिया जाए

chat bot
आपका साथी