चाय के बाई प्रोडक्ट से बने कपड़े और जूते

आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने चाय के बाई प्रोडक्ट से चमड़े जैसी लगने वाली चादर तैयार की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 01 May 2016 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 10:56 PM (IST)
चाय के बाई प्रोडक्ट से बने कपड़े और जूते

वाशिंगटन, प्रेट्र। चाय सिर्फ पीने के नहीं, पहनने के काम में भी आ सकती है। वैज्ञानिकों ने चाय के बाई प्रोडक्ट से चमड़े जैसी लगने वाली चादर तैयार की है। इससे कपड़े, जूते और हैंड बैग बनाए जा सकते हैं।

इसकी बड़ी खूबी है कि यह जैविक रूप से स्वतः विघटित होने वाली (बायोडिग्रेडेबल) चादर है। इसलिए यह पर्यावरण की दृष्टि से भी सुरक्षित है।

आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने चाय के बाई प्रोडक्ट सेलुलोज फाइबर की मदद से यह चादर तैयार की है। सहायक प्रोफेसर यंग-ए ली ने बताया कि इस चादर को बैक्टीरिया और यीस्ट की मदद से बनाया गया है। यह सूखने के बाद चमड़े जैसी लगती है।

इससे कपड़े और जूते बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बाई प्रोडक्ट का इस्तेमाल कॉस्मेटिक, खाद्य और बायोमेडिकल क्षेत्र में पहले भी किया जा चुका है। फैशन क्षेत्र के लिए इसके प्रयोग का पहला मौका है।

संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी