स्वच्छ भारत अभियान पर रिपोर्ट जून अंत तक

स्वच्छ भारत अभियान पर गठित मुख्यमंत्रियों की समिति जून के आखिर तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में गठित उप समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2015 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2015 09:19 PM (IST)
स्वच्छ भारत अभियान पर रिपोर्ट जून अंत तक

नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान पर गठित मुख्यमंत्रियों की समिति जून के आखिर तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में गठित उप समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।

अभियान में निजी क्षेत्र के शामिल होने और संस्थागत तंत्र खड़ा करने पर सुझाव देने के साथ ही विभिन्न पहलुओं पर समिति काम कर रही है। इसके बाद जून के आखिर तक रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

मुख्यमंत्रियों की उप समिति की पहली बैठक के बाद नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ''हमलोग जून के आखिर तक रिपोर्ट तैयार कर लेंगे और उसे प्रधानमंत्री को सौंप देंगे।''

उन्होंने बताया, ''नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अगुआई में हमने एक कार्य समूह का गठन किया है। यह स्वच्छ भारत अभियान पर वैकल्पिक उपायों और बेहतर तकनीक प्रदर्शित करने वाली बेहतर कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारी को जुटाएगा। वे समिति की अगली बैठक में अपनी रिपोर्ट रखेंगे।''

उन्होंने सूचित किया कि समिति की 2-3 बैठकें और होंगी और अपनी रिपोर्ट तैयार करने से पहले कुछ क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा। चंडीगढ़ में अगले महीने समिति की अगली बैठक होनी है।

chat bot
आपका साथी