सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, सहयोग मिला तो बंदूक और पत्थर से निपट लूंगी

सीएम महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा कि वह अगर सहयोग दें तो वह बंदूक और पत्थर से मुकाबला कर लेंगी।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 22 Aug 2016 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2016 11:56 PM (IST)
सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, सहयोग मिला तो बंदूक और पत्थर से निपट लूंगी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि स्वार्थ के लिए राज्य के हालात बिगाड़ने पर तुले लोगों के मंसूबों को नाकाम बनाने में जम्मूवासी अपना समर्थन दें। उन्होंने कहा कि आपका सहयोग मिला तो मैं बंदूक, पत्थर से मुकाबला कर लूंगी।

महबूबा ने कहा कि शांति के दुश्मनों के साथ आतंकवादी भी चाहते हैं कि ऐसा कुछ हो जाए, जिससे यहां की आग पूरे देश में फैले और देश के विभिन्न हिस्सों में बसे कश्मीरी वापस भाग कर उनकी मदद करें। जम्मू वासियों से संयम बरतने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश विरोधी तत्व सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के प्रयास कर रहे हैं। जम्मू के ¨हदू सब्र रखें, अगर कुछ होता है तो वह सोचें कि इसके पीछे क्या है। महबूबा ने कहा कि जम्मू व कश्मीर हमेशा साथ-साथ रहेगा और हम सब मिलकर इस राज्य को खून-खराबे के दौर से बाहर निकालेंगे।

बंदूक को सभी समस्याओं की जड़ करार देते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, सीरिया, तुर्की और पाकिस्तान में एक बार बंदूक क्या घुस गई। इन देशों की आजादी खत्म हो गई। अब इन आजाद देशों में बच्चे मर रहे हैं।

कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन, 40 से ज्यादा घायल

कश्मीर घाटी में सोमवार को 45वें दिन भी अलगाववादियों के बंद और सिलसिलेवार प्रदर्शनों के बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच ¨हसक झड़पें जारी रहीं। इसमें 40 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इस दौरान पलहालन, सीरसैला अनंतनाग, गनवनपोरा-शोपियां में विभिन्न मजहबी संगठनों ने फ्रीडम रैलियों का आयोजन किया, जिन्हें पुलिस ने नाकाम बनाया। प्रशासन ने रविवार को डाउन-टाउन में एक प्रदर्शनकारी की मौत के बाद सोमवार को श्रीनगर में एहतियातन कफ्र्यू जारी रखा। वादी में अन्य जगहों पर कहीं कफ्र्यू तो नहीं था, लेकिन प्रशासनिक पाबंदियां जारी रहीं। रही सही कसर अलगाववादियों के बंद व सामान्य जनजीवन ठप रहने से पूरी हो गई।

chat bot
आपका साथी