सूखे के लिए उप्र को 622 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता

पिछले साल आए सूखे से हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार की ओर से उत्तरप्रदेश को 622 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 09:30 PM (IST)
सूखे के लिए उप्र को 622 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार ने उत्तरप्रदेश में सूखे की मार झेलने वालों किसानों के लिए बड़ी सहायता का ऐलान किया है। पिछले साल आए सूखे से हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार की ओर से उत्तरप्रदेश को 622 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। नुकसान का आंकलन के लिए गई केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर इसे मंजूर किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में उत्तरप्रदेश, मणिपुर और राजस्थान में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए केंद्रीय सहायता पर विचार किया गया। बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और गृहसचिव राजीव महर्षि के अलावा वित्त, गृह और कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पिछले साल उत्तरप्रदेश में सूखे से हुए नुकसान पर विशेष टीम की रिपोर्ट के आधार पर 622.76 करोड़ रुपये की सहायता देने का फैसला किया गया। इसी तरह मणिपुर में आए भूकंप से नुकसान के लिए 79 करोड़ रुपए और राजस्थान में ओलावृष्टि से हुए नुकसान 14.65 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता दी गई।

खराब हालात का असर अमरनाथ यात्रा पर, लगातार घट रही श्रद्धालुओं की संख्या

बेंगलुरू में भारी बारिश के बाद लोगों के घरों में घुसा पानी, राहत का काम जारी

chat bot
आपका साथी