गोवा के तटों पर सीसीटीवी कैमरा लगना शुरू

गोवा के समुद्री तटों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बताया कि यह काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा।

By T empEdited By: Publish:Wed, 19 Apr 2017 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 19 Apr 2017 03:39 PM (IST)
गोवा के तटों पर सीसीटीवी कैमरा लगना शुरू
गोवा के तटों पर सीसीटीवी कैमरा लगना शुरू

पणजी (पीटीआई) : पर्यटकों की सुरक्षा के लिए गोवा के समुद्री तटों (बीच) पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में उत्‍तरी गोवा के समुद्री तटों पर इन्‍हें लगाया जा रहा है। गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर का कहना है कि केंद्र सरकार की स्‍वदेश दर्शन योजना के तहत उन्‍होंने इस मुहिम के लिए फंड प्राप्‍त किया है। पहले चरण के काम में सिंक्‍वेरिम से केरी तक के तट को कवर किया जा रहा है जिसमें कलंगुट और बागा भी आते हैं।

अजगांवकर का कहना है कि दूसरे चरण की अनुमति मिलने पर पंणजी से काेंकण तक के क्षेत्र में कैमरा लगाए जाएंगे। कई पर्यटक सूचना केंद्रों पर विशेष नियंत्रण कक्ष बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है जहां से सीसीटीवी फुटेज पर निगरानी रखी जा सके। तटों के किनारे झोंपड़ी संचालकों को भी सीसीटीवी कैमरा जरूरी होगा।

पर्यटन मंत्री के अनुसार पिछले साल 63.30 लाख घरेलु और 6.80 लाख विदेशी पर्यटक गोवा घूमने आए थे। होटलों और पर्यटन स्‍थलों पर अब सुरक्षा के इंतजाम दिखने लगे हैं। भारतीय रिजर्ब बटालियन के 100 और 600 से अधिक लाइफ गार्ड तटों पर तैनात किए गए हैं। महिलाओं के लिए विशेष महिला टैक्‍सी के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने से सुरक्षा और पुख्‍ता होगी।

गोवा घूमने के लिए कभी ट्रेन में ये काम भी किया करते थे आयुष्यमान खुराना

- See more at: http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-ayushmann-khurrana-says-for-goa-trip-he-use-to-sing-in-train-15882314.html?src=Search-ART-%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%B5%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%A4%E0%A4%9F#sthash.xF2AAN2X.dpuf

यह भी पढ़ें: गोवा घूमने के लिए कभी ट्रेन में ये काम भी किया करते थे आयुष्मान खुराना

chat bot
आपका साथी