फंदे में आया गृहमंत्रालय का भ्रष्ट अधिकारी, घर से मिले 7 लाख रुपये

सीबीआई ने गृहमंत्रालय के एक अधिकारी को गलत तरीके से पैसे कमाने के आरोप में धर लिया है। उसके घर पर की गई छापेमारी में भी काफी नकदी समेत अन्‍य दस्‍तावेज मिले हैं।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Mon, 09 May 2016 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 09 May 2016 09:45 PM (IST)
फंदे में आया गृहमंत्रालय का भ्रष्ट अधिकारी, घर से मिले 7 लाख रुपये

नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। अपने पद का दुरुपयोग कर गलत तरीके के पैसा कमाने वाले गृहमंत्रालय के एक अंडर सेक्रेटरी सीबीआइ के फंदे में आ गया है। उक्त अधिकारी के आवास पर छापे में साढ़े सात लाख रुपये नकद व कुछ अन्य अहम सबूत मिले हैं।

गौरतलब है कि उक्त अधिकारी गृहमंत्रालय में एफसीआरए डिवीजन में था। इसी का लाभ उठाकर उसने उन गैर सरकारी संगठनों को अपना निशाना बनाया जिन्हें बाहर से काफी राशि मिलती थी। गलत तरीके से नोटिस भेजकर वह उगाही किया करता था। अलग अलग तरीके से पैसे की उगाही होती थी और उसमें चल अचल संपत्ति दोनों शामिल थी। छापे में सीबीआइ ने उक्त अधिकारी के आवास और कार्यालय से गृहमंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय से जुड़ी कुछ फाइलें भी जब्त की है।

chat bot
आपका साथी