सीबीआइ ने निवेशकों को धोखा देने वाली कंपनी पर मामला दर्ज किया

कंपनी ने तमिलनाडु में 1.5 लाख निवेशकों अच्छा लाभ देने की पेशकश कर 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Nov 2018 10:39 PM (IST)
सीबीआइ ने निवेशकों को धोखा देने वाली कंपनी पर मामला दर्ज किया
सीबीआइ ने निवेशकों को धोखा देने वाली कंपनी पर मामला दर्ज किया

नई दिल्ली, प्रेट्र। सीबीआइ ने एक कंपनी और उसके निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कंपनी ने तमिलनाडु में 1.5 लाख निवेशकों अच्छा लाभ देने की पेशकश कर 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है। यह जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी।

जांच एजेंसी ने मदुरै स्थित परिवार डेयरी एवं एलाइड लिमिटेड एवं उसके प्रमोटरों बसंत लाल शर्मा, राकेश सिंह नारवारिया, अभिबरन सिंह, चंद्र भान यादव, नीरज सिंह, भानु प्रताप सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। सभी आरोपित ग्वालियर के रहने वाले हैं। इनके अलावा अलवर निवासी प्रताप कुमार शर्मा और मदुरै के धेइवम को भी आपराधिक सांठगांठ, आपराधिक विश्वास भंग और धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है।

सीबीआइ ने मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ के निर्देश पर यह कदम उठाया है। हाई कोर्ट ने जांच एजेंसी से मामले की जांच अपने हाथ में लेने के लिए कहा था। हाई कोर्ट में दायर अर्जी में कहा गया है कि कंपनी ने 1.5 लाख निवेशकों से 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे। कंपनी ने 2014 से उनकी जमा राशि नहीं लौटाई और अक्टूबर 2015 में कंपनी बंद कर दी। निवेशकों को अधर में छोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी