सारधा घोटाले में सीबीआइ ने दिल्ली समेत 11 जगहों पर की छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद

सारधा मामले में आरोपितों ने ऊंची ब्याज दर का झांसा देकर लोगों से बड़ी राशि इकट्ठा की। कंपनी के प्रमोटर ने निवेशकों के पैसे नहीं लौटाए और अपने दफ्तर बंद कर दिए थे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 10:30 PM (IST)
सारधा घोटाले में सीबीआइ ने दिल्ली समेत 11 जगहों पर की छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद
सारधा घोटाले में सीबीआइ ने दिल्ली समेत 11 जगहों पर की छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद
नई दिल्ली, प्रेट्र। सीबीआइ ने सारधा घोटाले (पोंजी योजना) की जांच के सिलसिले में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी समेत तीन राज्यों में 11 जगहों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की यह कार्रवाई बंगाल के उत्तरी 24 परगना, बिहार के पटना, त्रिपुरा के अगरतला व नई दिल्ली स्थित चक्र इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशकों व प्रमोटरों के ठिकानों पर की गई। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सीबीआइ ने कंपनी के प्रमोटर पार्थ चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा, 'आरोपितों ने कथित तौर पर ऊंची ब्याज दर का झांसा देकर लोगों से बड़ी राशि इकट्ठा की। लेकिन, उन्होंने निवेशकों के पैसे नहीं लौटाए और अपने दफ्तर बंद कर दिए। इस प्रकार उन्होंने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की और उनके रुपये का गबन कर लिया। घोटाले की राशि करीब 87 करोड़ रुपये बताई जाती है।' 

chat bot
आपका साथी