नारद स्टिंग मामले में तृणमूल सांसद से सीबीआइ ने की पूछताछ

अपरूपा के घर पहुंची सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम...

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 31 Aug 2017 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 31 Aug 2017 10:50 PM (IST)
नारद स्टिंग मामले में तृणमूल सांसद से सीबीआइ ने की पूछताछ
नारद स्टिंग मामले में तृणमूल सांसद से सीबीआइ ने की पूछताछ

जागरण संवाददाता, कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन कांड की जांच कर रही सीबीआइ ने तृणमूल सांसद अपरूपा पोद्दार से उनके घर पहुंचकर कई घंटे पूछताछ की। गुरुवार सुबह 11.15 बजे एक महिला समेत सीबीआइ तीन सदस्यीय टीम रिसड़ा स्थित अपरूपा के घर पहुंची। उनके बयान को रिकॉर्ड भी किया गया।

गौरतलब है कि नारद स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो फुटेज में अपरूपा पोद्दार को भी रुपये लेते देखा गया था। इसके बदले उन्होंने नारद न्यूज वेबपोर्टल के सीईओ मैथ्यू सैमुअल को किसी कार्य के लिए आश्वासन दिया था। सीबीआइ ने इस मामले में तृणमूल के 13 नेता- मंत्री, सांसद व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। जिसमें सांसद अपरूपा पोद्दार का नाम भी शामिल है।

एफआइआर से अपना नाम हटाने के लिए अपरूपा ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी। दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इन आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज रखी है। सीबीआइ इससे पहले पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी से पूछताछ कर चुकी है, जबकि मेयर शोभन चटर्जी को बुधवार को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था। पर उन्होंने एक सप्ताह की मोहलत लेते हुए हाजिर होने से इन्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी