एनएफडीसी और अनुराग कश्यप के खिलाफ सीबीआइ जांच शुरू

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम में वित्तीय अनियमितता और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सीबीआइ ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 07:16 PM (IST)
एनएफडीसी और अनुराग कश्यप के खिलाफ सीबीआइ जांच शुरू
एनएफडीसी और अनुराग कश्यप के खिलाफ सीबीआइ जांच शुरू
नई दिल्ली, आइएएनएस। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) में वित्तीय अनियमितता और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सीबीआइ ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। निगम पर अनुराग कश्यप समेत कई अन्य फिल्म निर्देशकों को अधिक भुगतान करने का आरोप है। सीबीआइ की यह जांच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की शिकायत के बाद शुरू की गई है।

23 अक्टूबर को एनएफडीसी को लिखे पत्र में सीबीआइ ने कहा है कि निगम के अज्ञात अधिकारियों, सन टीवी, यूएफओ मूवीज, अनुराग कश्यप फिल्म्स और अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू की गई है। एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआइ ने निगम से कई दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। 1975 में सूचना-प्रसारण मंत्रालय के तहत एनएफडीसी का गठन किया गया था। फिल्म महोत्सवों में भाग लेने और सरकारी उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार की खातिर फिल्में बनाने के लिए इसे सरकार से अनुदान मिलता है।

chat bot
आपका साथी