शीना बोरा केस: इंद्राणी समेत तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी CBI

शीना बोरा मर्डर केस में मुंबई हाई कोर्ट ने सीबीआई को जेल में जाकर इंद्राणी मुखर्जी समेत तीनों आरोपियों से पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। सीबीआई को 19 अक्‍टूबर तक इस केस के आरोपियों से पूछताछ करने की इजाजत मिली है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 01:13 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 01:59 PM (IST)
शीना बोरा केस: इंद्राणी समेत तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी CBI

मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस में मुंबई हाई कोर्ट ने सीबीआई को जेल में जाकर इंद्राणी मुखर्जी समेत तीनों आरोपियों से पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। सीबीआई को 19 अक्टूबर तक इस केस के आरोपियों से पूछताछ करने की इजाजत मिली है।

इंद्राणी बोली- आत्महत्या की कोशिश नहीं, 13 साल की उम्र में भी हुआ था ऐसा

इंद्राणी ने अपने वकील के माध्यम से एक स्थानीय अदालत को यह सूचित भी किया था कि उसे जेल में सीबीआई की पूछताछ से कोई आपत्ति नहीं है। अस्पताल ने अदालत को एक मेडिकल रिपोर्ट भी जमा की है।

इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव की न्यायिक हिरासत 19 तक बढ़ी

बता दें कि शीना बोरा हत्या मामले में अभी तक कई ट्विस्ट देखने को मिले हैं। हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को मंगलवार को जेजे अस्पताल से छुट्टी मिली है। जेल में शुक्रवार को बेहोश होने के बाद से इंद्राणी का इलाज चल रहा था। सेहत में सुधार के बाद इंद्राणी को वापस जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी