माल्या मामले में IDBI के पूर्व चेयरमैन समेत 8 लोग CBI की गिरफ्त में

सीबीआइ सूत्रों ने बताया, गिरफ्तार किए गए लोगों में आइडीबीआइ बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल और किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) ए. रघुनाथन शामिल हैं।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 07:41 AM (IST)
माल्या मामले में IDBI के पूर्व चेयरमैन समेत 8 लोग CBI की गिरफ्त में
माल्या मामले में IDBI के पूर्व चेयरमैन समेत 8 लोग CBI की गिरफ्त में

नई दिल्ली, प्रेट्र : विजय माल्या कर्ज वसूली मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने सोमवार को आइडीबीआइ बैंक के पूर्व चेयरमैन और तीन अन्य पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा किंगफिशर एयरलाइंस के चार पूर्व एक्जीक्यूटिव को भी गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआइ सूत्रों ने बताया, गिरफ्तार किए गए लोगों में आइडीबीआइ बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल और किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) ए. रघुनाथन शामिल हैं। इन गिरफ्तारियों से पहले सीबीआइ ने बेंगलुरु में माल्या के आवास, यूबी टॉवर के तीन तलों, योगेश अग्रवाल व रघुनाथन के आवासों समेत 11 जगहों की छानबीन की। यूबी ग्रुप ने बेंगलुरु में एक बयान जारी कर सीबीआइ टीम के आने की पुष्टि की।

यूबी ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया, 'सीबीआइ की एक टीम सोमवार को यूबी ग्रुप के बेंगलुरु स्थित दफ्तर में आई थी और हमने उनके साथ पूर्ण सहयोग किया।' बता दें कि बैंकों को विजय माल्या से 6,203 करोड़ रुपये वसूलने हैं।

यह भी पढ़ें: विजय माल्या के दफ्तरों पर सीबीआई का छापा, यूबी ग्रुप के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग के मामले में हुई कार्रवाई

यह भी पढ़ें- जन-धन खाताधारकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा तीन वर्ष के लिए दो लाख का बीमा

यह भी पढ़ें- जन-धन खाताधारकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा तीन वर्ष के लिए दो लाख का बीमा

यह भी पढ़ें: सीबीआइ ने माल्या के यूबी ग्रुप के दफ्तरों में छानबीन की

chat bot
आपका साथी