कंप्यूटर बाबा को महंगी गाड़ी मुहैया कराने वाले हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) अजयदेव शर्मा ने बताया कि जब हमने जंबूरी हापसी में त्यागी के अवैध आश्रम को ध्वस्त किया था तब हमने वहां से एक एसयूवी जब्त की। इस गाड़ी का उपयोग कंप्यूटर बाबा कर रहा था यह हिस्ट्रीशीटर रमेश तोमर के नाम पर पंजीकृत है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 04:48 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 04:48 PM (IST)
कंप्यूटर बाबा को महंगी गाड़ी मुहैया कराने वाले हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
इंदौर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करता जिला प्रशासन (फाइल फोटो)।

 इंदौर, प्रेट्र। मध्य प्रदेश में इंदौर जिला प्राधिकरण ने स्वयंभू भगवान नामदेव दास त्यागी उर्फ  कंप्यूटर बाबा के सहयोगी के 5 सौ वर्ग फीट के अवैध निर्माण को मंगलवार को ढहा दिया। त्यागी, जिन्हें कंप्यूटर बाबा के नाम से जाना जाता है, पहले पुलिस के अवैध निर्माण के हटाने की  कार्रवाई में गिरफ्तार किया था, जब जिला प्रशासन इंदौर के पास के गांव जंबूरी हापसी में 8 नवंबर को एक सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) अजयदेव शर्मा ने बताया कि जब हमने जंबूरी हापसी में त्यागी के अवैध आश्रम को ध्वस्त किया था, तब हमने वहां से एक एसयूवी जब्त की। इस गाड़ी का उपयोग कंप्यूटर बाबा कर रहा था, यह हिस्ट्रीशीटर रमेश तोमर के नाम पर पंजीकृत है। रमेश तोमर के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जबरन वसूली, छेड़छाड़ से जुड़े 19 मामले दर्ज हैं

chat bot
आपका साथी