तेज बहादुर यादव गिरफ्तारी केस में BSF का बयान, गिरफ्तारी की खबर गलत

तेज बहादुर यादव की पत्नी ने बताया की पति ने कॉल कर बताया कि उसे गिरफ्तार कर मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।

By Suchi SinhaEdited By: Publish:Thu, 02 Feb 2017 11:15 AM (IST) Updated:Thu, 02 Feb 2017 03:36 PM (IST)
तेज बहादुर यादव गिरफ्तारी केस में BSF का बयान, गिरफ्तारी की खबर गलत
तेज बहादुर यादव गिरफ्तारी केस में BSF का बयान, गिरफ्तारी की खबर गलत

रेवाड़ी(एएनआई)। जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात जवान तेज बहादुर यादव की पत्नी शर्मीला ने बीएसएफ पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति को गिरफ्तार कर मानसिक तौर पर प्रताणित किया जा रहा है। उसके पति तेज बहादुर ने फोन कर ये जानकारी दी थी।

शर्मिला ने बताया कि उनका रिटायरमेंट एक घंटे के अंदर रद कर दिया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 31 जनवरी 2017 को पति को वीआरएस मिलने वाला था जो बीएसएफ अधिकारियों ने नहीं दिया। शर्मीला के इस बयान के बाद दैनिक जागरण ने ट्विटर के जरिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी।

दैनिक जागरण के ट्वीट के बाद बीएसएफ ने ट्वीट कर बताया कि तेज बहादुर यादव की गिरफ्तारी की खबर बेबुनियाद है।

बीएसएफ ने प्रतिक्रिया में कहा, 'बीएसएफ जवान तेज बहादुर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वीआरएस को लंबित सीओआई और इसकी सिफारिशों को अंतिम रूप देने के लिए रद किया गया है। इस बारे में तेज बहादुर को सूचित कर दिया गया था।'

यह भी पढ़ें: जवान की पत्नी बोली- पति अनुशासित नहीं हैं तो उनके हाथों में बंदूक क्यों दी

यह भी पढ़ें: जवानों के खाने की क्वालिटी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय को भेजा नोटिस

जानिए क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल कर जवान तेजबहादुर यादव ने आर्मी को मिलने वाले घटिया खाने को लेकर सनसनीखेज दावा किया था। वीडियो में बीएसएफ की 29 वीं बटालियन के सदस्य तेज बहादुर यादव कह रहे हैं, 'चाहे कितना भी बर्फ हो, बारिश हो, तूफान फिर भी हम इन हालातों में ड्यूटी करते हैं लेकिन हमारी समस्या को ना मीडिया दिखाता है और ना ही मंत्री सुनते हैं।'

जवान वीडियो में कहा है कि कोई भी सरकार आए हमारी हालत नहीं बदली। हम किसी सरकार के खिलाफ आरोप नहीं लगाना चाहते क्योंकि सरकार हमें हर चीज और हर सामान देती है। लेकिन उच्च अधिकारी बेच कर खा जाते हैं।

उन्होंने कहा है कि हम लोगों को कुछ नहीं मिलता। खाने का जिक्र करता हुआ जवान कहता है कि नाश्ते में सिर्फ एक पराठा और चाय मिलता है, उसके साथ अचार तक नहीं होता है। दोपहर के खाने में दाल में सिर्फ हल्दी और नमक होता है। मैं फिर कहता हूं कि सरकार हमें सब कुछ देती है। स्टोर भरे पड़े हैं, मगर वह सब कुछ बाजार में चला जाता है। इसकी जांच होनी चाहिए।

बीएसएफ जवान ने अपने वीडियो में पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं इसकी जांच कराएं। दोस्तों ये वीडियो डालने के बाद मैं शायद रहूं या न रहूं क्योंकि अधिकारियों के बहुत बड़े हाथ हैं। वह कुछ भी करवा सकते हैं और मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। जवान ने फेसबुक पर कुल तीन वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है।

हालांकि बीएसएफ ने कहा है कि जिस जवान ने वीडियो बनाया है वो आदतन अपराधी है और बिना इजाजत लिए गायब रहता है। वो कई सीनियर अधिकारियों के साथ बदतमीजी भी कर चुका है। जिस जगह जवान ने वीडियो बनाया है उस जगह की भी बीएसएफ जांच कर रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

chat bot
आपका साथी