Blackbuck Poaching Case: सैफ-सोनाली समेत 5 आरोपियों को हाई कोर्ट का नया नोटिस

काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने अभिनेता सैफ अली खान सोनाली बेंद्रे नीलम तब्बू और दुष्यंत सिंह को एक नया नोटिस भेजा है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 09:41 AM (IST)
Blackbuck Poaching Case: सैफ-सोनाली समेत 5 आरोपियों को हाई कोर्ट का नया नोटिस
Blackbuck Poaching Case: सैफ-सोनाली समेत 5 आरोपियों को हाई कोर्ट का नया नोटिस

जयपुर, एएनआइ। राजस्थान के चर्चित काला हिरण शिकार मामले में आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ गई है। काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम, तब्बू और दुष्यंत सिंह को यह नोटिस भेजा है। सीजेएम कोर्ट द्वारा इन लोगों के बरी होने के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नोटिस भेजा है, जिसकी 8 हफ्ते के बाद सुनवाई होगी।

पिछले साल अभिनेता सलमान खान को वर्ष 1998 में दो काले हिरण के शिकार के मामले में दोषी पाया गया था। राज्य सरकार ने आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम, तब्बू और दुष्यंत सिंह को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि पिछले साल 2018 में अभिनेता सलमान खान को वर्ष 1998 में दो काले हिरण के शिकार के मामले में दोषी पाया गया था और अप्रैल 2018 में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी। यह घटना उस समय की है, जब सलमान खान और बाकी अभिनेता राजस्थान में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग करने गए थे। जानकरी के मुताबिक उस रात सारे कलाकार जिप्सी में सवार थे, जिसे सलमान खान चला रहे थे। हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई और उनमें से दो हिरण मार दिए थे। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने उन्हें देखा और उनका पीछा किया तो ये कलाकर मृत हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी