अरविंद केजरीवाल की सूरत रैली में भारी हंगामा, दिखाए गए काले झंडे

गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सूरत में रैली के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sun, 16 Oct 2016 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 17 Oct 2016 09:13 AM (IST)
अरविंद केजरीवाल की सूरत रैली में भारी हंगामा, दिखाए गए काले झंडे

अहमदाबाद, जेएनएन। चार दिवसीय गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उस वक्त लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा जब वे सूरत में एक रैली कर रहे थे। रैली में शामिल होने आए लोगों ने अचानक केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और विरोध में जोरदार नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल को काले झंडे भी दिखाए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई।

गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव है और आम आदमी पार्टी वहां चुनाव लड़ने वाली है। अरविंद केजरीवाल राज्य में चुनाव प्रचार के लिए 4 दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्हें विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक पर उनके बयान को लेकर कुछ संगठनों ने जगह-जगह उनके खिलाफ पोस्टर लगाए हैं जिनमें उन्हें 'गद्दार' बताया गया है।

पढ़ें- आजमगढ़ में राहुल को दिखाए गए काले झंडे, बारिश बनी यात्रा में बाधा

chat bot
आपका साथी