उप चुनाव : शहडोल सीट पर BJP का कब्जा, टीएमसी के खाते में तमलुक

लोकसभा की चार और विधानसभा की आठ सीटों के परिणाम करीब-करीब आ चुके हैं। तमलुक सीट पर टीएमसी तो शहडोल सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की है।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Tue, 22 Nov 2016 08:07 AM (IST) Updated:Tue, 22 Nov 2016 04:23 PM (IST)
उप चुनाव : शहडोल सीट पर BJP का कब्जा, टीएमसी के खाते में तमलुक

नई दिल्ली(जेएनएन)। नोटबंदी के फैसले के बाद 19 नवंबर को हुए उपचुनावों को केंद्र सरकार के लिए विपक्षी दलों ने जनमत संग्रह करार दिया था। लेकिन जो नतीजे सामने आ रहे हैं, वो पहले की रुझानों की ही तरह हैं। पश्चिम बंगाल की तमलुक सीट को टीएमसी अपने कब्जे में करने में कामयाब रही है। तमलुक सीट पर पहले भी टीएमसी का ही कब्जा रहा है। मध्य प्रदेश की शहडोल सीट पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। शहडोल सीट भी पहले भाजपा के कब्जे में थी।

नतीजे

पश्चिम बंगाल -तमलुक लोकसभा पर टीएमसी अपने कब्जे में रखने में कामयाब रही है। टीएमसी उम्मीदवार दिव्येंदु अधिकारी ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी को करीब पांच लाख वोटों से हराया है।

मध्य प्रदेश- लोकसभा उपचुनाव में शहडोल सीट से भाजपा के ज्ञान सिंह 60,383 मतों के अंतर से जीते।

त्रिपुरा- बारजाला और खोवाई विधानसभा सीट पर सीपीआईएम की जीत ।

मध्य प्रदेश- नेपानगर विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत ।

पुडुचेरी: कांग्रेस ने जीती नेल्लीथोपु विधानसभा सीट पर सीएम वी. नारायणसामी ने AIADMK के उम्मीदवार को 11,144 वोटों से हराया।

पश्चिम बंगाल- मोंटेश्वर विधानसभा सीट को टीएमसी ने एक लाख 27 हजार के अंतर से जीत लिया है। दूसरी तरफ लोकसभा उपचुनाव में कुचबिहार सीट पर तृणमुल कांग्रेस के पार्थ प्रतिम रॉय 4,13, 231 वोट से जीते।

तमिलनाडु - तंजावुर विधानसभा सीट पर एआइडीएमके की जीत

'कालाधन और भी काला हुआ, सफेद धन जनता से छिन गया'

रुझान

असम-लखीमपुर सीट पर भाजपा आगे ।

लोकसभा की इन सीटों पर हुए थे उपचुनाव
-लखीमपुर (असम)
-शहडोल (मध्यप्रदेश)
-कूचबिहार तथा तमलुक (पश्चिम बंगाल)

विधानसभा की इन सीटों पर हुए थे उपचुनाव

-बैठालंगसो और हयुलिआंग (सु)- अरूणाचल प्रदेश
-नेपानगर (सु)-मध्यप्रदेश
-मोंटेस्वर- (पश्चिम बंगाल)
-तिरूपराकुन्द्रण (तमिलनाडु)
-बारजाला और खोवई (त्रिपुरा)
-नेल्लीतोपे (पुदुचेरी)

मनीष सिसोदिया बोले-'4 भाजपाइयो के 'मोदी-मोदी' करने से देश नहीं बदेलगा'

chat bot
आपका साथी