गुरुवार को भाजपा का दिल्ली बंद का ऐलान

पेट्रोल के दाम साढ़े सात रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने एवं दिल्ली सरकार द्वारा सीएनजी पर वैट लगाए जाने के विरोध मे भाजपा ने गुरुवार को दिल्ली बद की अपील की है।

By Edited By: Publish:Tue, 29 May 2012 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2012 05:53 PM (IST)
गुरुवार को भाजपा का दिल्ली बंद का ऐलान

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम साढ़े सात रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने एवं दिल्ली सरकार द्वारा सीएनजी पर वैट लगाए जाने के विरोध में भाजपा ने गुरुवार को दिल्ली बंद की अपील की है।

दिल्ली भाजपा के प्रमुख विजेंद्र गुप्ता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि पेट्रोल के दामों में की गई बेतहाशा बढ़ोत्तरी के विरोध में आटो-टैक्सी आपरेटरों सहित शहर के सभी मुख्य व्यापार संगठनों ने भाजपा के दिल्ली बंद का समर्थन करने का निर्णय किया है।

उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन के तहत भाजपा कार्यकर्ता मुख्य चौराहों पर यातायात को रोकेंगे।

सीएनजी पर पहली बार लगाए गए वैट को जन विरोधी फैसला बताते हुए गुप्ता ने कहा कि सरकार सार्वजनिक परिवहन को महंगे से महंगा करती जा रही है। इसके अलावा दिल्ली सरकार के इस कदम से प्रदूषण रहित ईधन के प्रयोग को भी धक्का लगेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी