गुजरात: राज्यसभा चुनाव के लिए अमित शाह अौर स्मृति इरानी ने दाखिल किया नामांकन

बुधवार को भाजपा की संसदीय समिति ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि पार्टी प्रमुख अमित शाह और सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा चुनाव में भाग लेंगे।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Fri, 28 Jul 2017 10:00 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jul 2017 11:17 AM (IST)
गुजरात: राज्यसभा चुनाव के लिए अमित शाह अौर स्मृति इरानी ने दाखिल किया नामांकन
गुजरात: राज्यसभा चुनाव के लिए अमित शाह अौर स्मृति इरानी ने दाखिल किया नामांकन

अहमदाबाद (एएनआई)। भाजपा प्रमुख अमित शाह और केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

बुधवार को भाजपा की संसदीय समिति में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जे.पी नड्डा ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि पार्टी प्रमुख अमित शाह और सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा चुनाव में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा, संसदीय समिति ने ये निर्णय लिया है कि हमारी पार्टी प्रमुख अमित शाह और स्मृति ईरानी गुजरात सीट के लिए राज्यसभा चुनाव में भाग लेंगे। फिलहाल अमित शाह गुजरात के नरनपुरा से विधायक हैं। नद्दा ने ये भी कहा कि मध्यप्रदेश से भाजपा की महिला जनजातीय नेता सम्पतिया उइके राज्य सभा उपचुनाव के लिए उतरेंगी।

यह भी पढ़ें : बिहार के बाद गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, अहमद पटेल की जीत पर संकट

chat bot
आपका साथी