गोवा चुनाव: भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्‍ट, उतारे सात उम्‍मीदवार

आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी लिस्‍ट जारी की है जिसमें 7 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 02:29 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 03:00 PM (IST)
गोवा चुनाव: भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्‍ट, उतारे सात उम्‍मीदवार
गोवा चुनाव: भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्‍ट, उतारे सात उम्‍मीदवार

नई दिल्ली (प्रेट्र)। गोवा विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सात और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की संख्या 36 से 40 हो गयी है।

पार्टी में दो विधायकों मायम से अनंत शेठ और कानाकोना से रमेश बांबो तावडकर की जगह प्रवीण जायंते और विजय ए पई खोट को लाया गया है। विश्वजीत के राणे, सतयविजय एस नाइक, सुनील एन देसाई, आर्थर डी’सिल्वा और विनय तारी पोरियम, वालपोई पोंडा, कुरतोरिम और वेलिम से चुनाव लड़ेंगे। 12 जनवरी को पार्टी ने 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। इसमें 17 मौजूदा विधायकों को भी शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर को नहीं उतारा जाएगा।

11 जनवरी से शुरू हुए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है। गोवा में चुनाव के लिए 4 फरवरी की तारीख निश्चित की गयी है।

chat bot
आपका साथी