राजनाथ सिंह की स्वीकार्यता अटल जैसी: मौलाना कल्बे जवाद

राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से की। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह की स्वीकार्यता अटल बिहारी वाजपेयी जैसी है।

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 05:02 AM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 10:47 PM (IST)
राजनाथ सिंह की स्वीकार्यता अटल जैसी: मौलाना कल्बे जवाद

लखनऊ। लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा। उनके साथ भाजपा नेता व वर्तमान सांसद लालजी टंडन भी मौजूद थे।

राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से की। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह की स्वीकार्यता अटल बिहारी वाजपेयी जैसी है।

वाजपेयी लखनऊ से लगातार पांच बार सांसद रहे हैं। इस बार राजनाथ इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। मौलाना जवाद हालांकि राजनाथ के पक्ष में किसी तरह का फतवा जारी नहीं करेंगे, लेकिन वह लोगों के सामने अपनी बात जरूर रखेंगे।

इससे पहले, राजनाथ सिंह ने सबसे पहले शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से उनके आवास पर मिले। इसके बाद वह सुन्नी धर्मगुरु और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से भी मिले और उनसे समर्थन मांगा। हालांकि, दोनों मुस्लिम धर्मगुरुओं ने राजनाथ सिंह को सीधे तौर पर अपना समर्थन नहीं दिया, लेकिन ये जरूर कहा कि वह उनकी बात को कौम के बीच में रखेंगे।

मुलाकात के बाद शिया धर्मगुरु का कहना था कि उन्होंने राजनाथ सिंह को बताया कि हाल ही में उनके खिलाफ किस तरह से माहौल बनाया जा रहा है। इसपर भाजपा अध्यक्ष ने उनकी समस्याओं को दूर करने का वादा भी किया है। उन्होंने कहा कि वह राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की बातों को अपनी कौम तक पहुंचाएंगे। मैं कोई फतवा नहीं जारी करता हूं। वहीं सुन्नी धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी मुलाकात को व्यक्तिगत और सौहार्दपूर्ण बताया।

chat bot
आपका साथी