बिल गेट्स बोले- जो कोई सोच नहीं सकता वो काम मोदी ने करके दिखाया

दुनिया सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जो विश्व का कोई नेता नहीं कर पाया वो पीएम मोदी ने करके दिखाया है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 12:36 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 01:18 PM (IST)
बिल गेट्स बोले- जो कोई सोच नहीं सकता वो काम मोदी ने करके दिखाया
बिल गेट्स बोले- जो कोई सोच नहीं सकता वो काम मोदी ने करके दिखाया

नई दिल्ली, जेएनएन। खुले में शौच करने के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने एक ब्लॉग में लिखकर भारत के प्रधानमंत्री की तारीफ की। बिल गेट्स ने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसी समस्या को उठाया, जिसके बारे में हम सोचना भी नहीं चाहते।

बिल गेट्स ने एक ब्लॉग में लिखा कि करीब तीन साल पहले भारत के प्रधानमंत्री ने जन स्वास्थ्य को लेकर ऐसी साहसिक बातें कही, जो हम आज तक किसी निर्वाचित सदस्यों के मुंह से नहीं सुनी हैं। उनकी इस बात का असर भी पड़ता दिख रहा है।

ब्लॉग में बिल गेट्स ने लिखा है कि पीएम मोदी ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को अपने पहले संबोधन में यह टिप्पणी की थी। पीएम मोदी के भाषण के कुछ अंशों को भी अपने ब्लॉग में लिखा है।

उन्होंने लिखा है कि हम 21वीं सदी में रह रहे हैं। क्या हमें कभी इस बात को लेकर तकलीफ महसूस हुई कि हमारी माताएं और बहनें खुले में शौच करने को मजबूर हैं? गांव की गरीब महिलाएं रात के अंधेरे का इंतजार करती हैं ताकि वे शौच के लिए जा सकें। इसका उनके शरीर पर क्या असर पड़ेगा, कितनी बीमारियों का उनको खतरा है। क्या हम अपनी मां और बहनों की मर्यादा को ध्यान में रखकर उनके लिए शौचालय नहीं बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ढांचागत क्षेत्र की प्रगति का जायजा लेंगे प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें: 'एक राष्ट्र, एक आकांक्षा व एक निश्चय' के भाव को दर्शाता है जीएसटी: मोदी

chat bot
आपका साथी