छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने दो नक्सली संगठनों पर एक वर्ष के लिए बढ़ाया प्रतिबंध

छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सली संगठन पीपुल्स बिलरेशन फ्रंड आफ इंडिया (पीएलएफआइ) और तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) को गैर-कानूनी संगठन घोषित कर दिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 09:22 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने दो नक्सली संगठनों पर एक वर्ष के लिए बढ़ाया प्रतिबंध
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने दो नक्सली संगठनों पर एक वर्ष के लिए बढ़ाया प्रतिबंध

रायपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सली संगठन पीपुल्स बिलरेशन फ्रंड आफ इंडिया (पीएलएफआइ) और तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) को गैर-कानूनी संगठन घोषित कर दिया है। सरकार ने दोनों संगठनों पर छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत राज्य में प्रतिबंधित कर रखा है।

पीएलएफआइ और टीपीसी पर लगी रोक एक वर्ष के लिए और बढ़ी

गृह विभाग के अफसरों ने बताया कि प्रतिबंध की समय सीमा इस वर्ष में जून में समाप्त हो गई है। दोनों सगठनों पर लगी रोक फिर से एक वर्ष के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

राजनांदगांव में मुठभेड़, आठ लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

छुरिया ब्लॉक के जोब चौकी से लगे कटेंगा जंगल में पुलिस और आइटीबीपी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर को घायल हालत में गिरफ्तार किया है। उसे राजनांदगांव जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर दंतेवाड़ा में एक-एक लाख रुपये के चार समेत 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इसी बीच दंतेवाड़ा के ही ग्राम हिरोली डोकापारा में नक्सलियों ने जनअदालत में एनएमडीसी कर्मचारी मिठ्ठूराम कुंजाम की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मिठ्ठूराम का साला जोगा कुंजाम पुलिस में आरक्षक है।

जवानों के मुंहतोड़ जवाब देने से नक्सली भाग गए

राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की रात संयुक्त टीम सर्चिग पर निकली थी। रात करीब 11 बजे कटेंगा-पेंड्रीडीह के जंगल के रास्ते में छिपे 10-12 नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 20 मिनट की फायरिंग के बाद नक्सली भाग गए।

घायल नक्सली डेविड गिरफ्तार, एके-47, एक पिस्टल बरामद

बुधवार सुबह सर्चिग के दौरान घटनास्थल से घायल नक्सली डेविड उर्फ उमेश कुमार (40) को गिरफ्तार किया गया। वह नक्सलियों के एमएमसी (महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़) जोन के प्लाटून-वन का कमांडर व डिवीजनल कमेटी सदस्य के साथ स्माल एक्शन टीम का इंचार्ज है। उसके पास से एके-47, तीन मैग्जीन, 54 कारतूस, एक पिस्टल के साथ 13 कारतूस सहित एक वॉकी-टॉकी बरामद किए हैं। मध्यप्रदेश सरकार में उस पर पांच लाख और महाराष्ट्र में 16 लाख रपये का इनाम घोषित कर रखा है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि उसे कमर में गोली लगी है तथा खतरे से बाहर है।

18 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में किया आत्मसमर्पण 

उधर दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण करने वाले 18 नक्सलियों में एक-एक लाख रुपये के इनामी तेलाम भीमा, तेलाम चैतू, संतू कुंजाम और मंगल भास्कर शामिल हैं। अन्य नक्सली कुंजाम दशरू, तेलाम गंगू, कुमारू तेलाम, हुंगा कुंजाम, अनिल कुंजाम, गुंडा तेलाम, सोनू कड़ती, राजकुमार भास्कर, सोना भास्कर, अर्जुन भास्कर, हुंगो तेलाम, तेलाम इतवारी, कोसा तेलाम और शंकर कुंजाम हैं। बता दें कि दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा इन दिनों 'घर वापस आइए' अभियान चलाया जा रहा है। इसके परिणाम अच्छे आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी