Bhopal Coronavirus Updates: 190 नए मामलों के साथ भोपाल में कोरोना का कहर, 10146 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Bhopal Coronavirus Updates मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भोपाल में कोरोना के 190 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 01:03 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 01:03 PM (IST)
Bhopal Coronavirus Updates: 190 नए मामलों के साथ भोपाल में कोरोना का कहर, 10146 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
Bhopal Coronavirus Updates: 190 नए मामलों के साथ भोपाल में कोरोना का कहर, 10146 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भोपाल में कोरोना के 190 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। राजधानी में अबतक 10146 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अगर कुल मौतों की बात करें तो यहां पर 269 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 8170 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

इसके साथ ही अगर पूरे मध्य प्रदेश राज्य की बात करें यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार 864 तक पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 1,282 तक पहुंच गया है। प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 

24 घंटे में देश में दर्ज हुए 60 हजार से ज्यादा मामले

बता दें कि देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 75 हजार के ऊपर रहा है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 60 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है, जिसकी वजह से ठीक होने वालों की संख्या 25.83 लाख के पार पहुंच गई है।

देश में कुल मामलों की संख्या 33 लाख 87 हजार 501 हो गया है। वहीं मौत का आंकड़ा  61,529 तक पहुंच गया है। इस वक्त देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। 

chat bot
आपका साथी