भंवरी मामला: सीबीआइ की चार्जशीट तैयार

सीबीआइ ने नर्स भंवरी देवी के अपहरण और हत्या मामले में चार्जशीट तैयार कर ली है। यह चार्जशीट संभवत: मंगलवार को जोधपुर अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट [सीबीआइ मामलात] कोर्ट में पेश की जा सकती है। जांच एजेंसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

By Edited By: Publish:Sun, 26 Feb 2012 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2012 08:32 PM (IST)
भंवरी मामला: सीबीआइ की चार्जशीट तैयार

जयपुर [जागरण संवाददाता]। सीबीआइ ने नर्स भंवरी देवी के अपहरण और हत्या मामले में चार्जशीट तैयार कर ली है। यह चार्जशीट संभवत: मंगलवार को जोधपुर अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट [सीबीआइ मामलात] कोर्ट में पेश की जा सकती है। जांच एजेंसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

सीबीआइ इस चार्जशीट में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को साजिश रचने का मुख्य आरोपी बना सकती है। उन पर अपहरण, हत्या और सबूत मिटाने के गंभीर आरोप लगाए जा सकते हैं, जिनमें फांसी और उम्रकैद तक के प्रावधान हैं। इंद्रा बिश्नोई की चार्जशीट भी उन पर लगे आरोपों का संकेत दे चुकी है। इंद्रा की चार्जशीट भी इनके साथ पेश की जानी थी, मगर अब वह 5 मार्च तक आएगी, इसलिए उसकी जांच पेडिंग रखते हुए बाद में चार्जशीट पेश की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट में पूरे षड्यंत्र के आरोपी महिपाल मदेरणा, मलखान सिंह बिश्नोई, सहीराम बिश्नोई और परसराम को माना गया है। अपहरण और हत्या का आरोपी सोहनलाल बिश्नोई, शहाबुद्दीन और बलदेव उर्फ कुंभाराम चौधरी को माना गया है। सबूत मिटाने के आरोपी बिशनाराम, उसका भाई ओमप्रकाश, अशोक तथा कैलाश जाखड़ को माना गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी