नोएडा: बाहर जनता त्रस्त, बैंक बंद कर करीबियों को कैश बांट रहा था मैनेजर

दिल्ली से सटे नोएडा में पहला ऐसा मामला सामने आया है जब एक बैंक मैनेजर गलत तरीके से कैश बांटता हुआ पकड़ा गया है।

By kishor joshiEdited By: Publish:Sun, 13 Nov 2016 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 14 Nov 2016 09:36 AM (IST)
नोएडा: बाहर जनता त्रस्त, बैंक बंद कर करीबियों को कैश बांट रहा था मैनेजर

ललित विजय, नोएडा। देश में संभवत: यह पहला मामला सामने आया है, जब एक बैंक मैनेजर गलत तरीके से कैश बांटता हुआ पकड़ा गया है। मामला नोएडा के फेज दो स्थित ओबीसी (ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स) का है।

बैंक मैनेजर मनोज शर्मा ने दो हजार रुपये पाने के लिए कतार में लगे दर्जनों लोगों को रविवार शाम चार बजे कैश खत्म होने की जानकारी देकर बैंक बंद कर दिया। इसके बाद करीबी लोगों को एक लाख और उससे ज्यादा नकदी बांटने लगा। इसकी शिकायत कतार में लगे व्यक्ति की तरफ से जिलाधिकारी एनपी सिंह से की गई। उन्होंने तत्काल कोतवाली फेज दो प्रभारी को मौके पर भेजा। एक व्यक्ति को एक लाख रुपये देते मैनेजर का पुलिस ने वीडियो बना लिया।

तस्वीरें: कहीं Atm बंद तो कहीं Cash निकालने को लगी लंबी कतारें

डीएम ने मैनेजर मनोज शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिए ओबीसी बैंक के चेयरमैन और संयुक्त सचिव बैंकिंग सेवा भारत सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। मंगलवार को बैंक खुलने तक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस की निगरानी में बैंक में कैश बांटा जाएगा।

पढ़ें-Note ban: नोटबंदी से उत्तर प्रदेश में बिगड़ने लगे हालात, काबू करने को फायरिंग

जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया, 'बैंक मैनेजर के खिलाफ चेयरमैन ओबीसी और संयुक्त सचिव बैंकिंग सेवा भारत सरकार को रिपोर्ट भेजी जा रही है, जिससे बैंक मैनेजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। एक व्यक्ति को एक लाख रुपये देने का वीडियो भी सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर चेयरमैन को उपलब्ध करा दिया जाएगा।'

पढ़ें- Note ban: सोमवार को बंद रहेंगे सभी राष्ट्रीयकृत और निजी बैंक

बल्क में लिया जा रहा था पहचानपत्र

जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर मनोज शर्मा अपने लोगों को कैश देने के लिए बल्क में पहचानपत्र ले रहा था। जिस व्यक्ति को एक लाख रुपये दिए गए, उससे 25 लोगों के पहचानपत्र लिए गए थे। सभी पर अलग-अलग लोगों के हस्ताक्षर भी थे। कोतवाली फेज दो प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर कैश देने के लिए अपने निकटस्थों को बुला रहा था। कुछ लोगों को उसने चालीस-चालीस हजार रुपये भी दिए हैं। उसके खिलाफ थाने की जीडी (जनरल डायरी) में तस्करा डाल दिया गया है।

मैनेजर की करतूत जानकार लोगों ने किया हंगामा

अपने लोगों को कैश बांटते बैंक मैनेजर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने हंगामा किया। कोतवाली फेज दो पुलिस ने जिलाधिकारी की तरफ से मैनेजर के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी गई, जिसके बाद लोग शांत हुए।

पढ़ें- RBI की अपील, घर पर रखने के लिए बार-बार बैंकों से न निकालें पैसा

chat bot
आपका साथी