बांग्लादेशी तस्करों ने किया दो जवानों का अपहरण

बांग्लादेशी तस्करों ने मंगलवार को दो भारतीय सीमा रक्षकों का अपहरण कर लिया है। त्रिपुरा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान मंगलवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों ने कुछ बांग्लादेशी तस्करों का पीछा किया।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Tue, 18 Aug 2015 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2015 09:29 PM (IST)
बांग्लादेशी तस्करों ने किया दो जवानों का अपहरण

अगरतला। बांग्लादेशी तस्करों ने मंगलवार को दो भारतीय सीमा रक्षकों का अपहरण कर लिया है। त्रिपुरा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान मंगलवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों ने कुछ बांग्लादेशी तस्करों का पीछा किया।

इस दौरान उन्होंने कई राउंड हवा में फायरिंग भी की, लेकिन ग्रामीणों के साथ मिलकर तस्करों ने उन्हें पकड़ लिया और बांग्लादेश में लेकर घुस गए। यह घटना त्रिपुरा से लगी बांग्लादेश सीमा पर सिपाहीजाला जिले में हुई। यह जगह अगरतला से करीब 80 किमी दूर है। बांग्लादेश की तरफ कोमिला कस्बा घटनास्थल से नजदीक है। सूत्रों ने बताया सीमा सुरक्षा बल के जवान मुकेश कुमार और मीर इस्लाम को कोमिला के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपहरणकर्ताओं ने उनकी बुरी तरह से पिटाई की है। बीएसएफ के अधिकारियों ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अपने समकक्षों से जवानों की सुरक्षित वापसी को लेकर बातचीत की है।

बगैर वीजा रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार

पुलिस के हाथ नहीं आए पाकिस्तान समर्थित तस्कर

chat bot
आपका साथी