देश के बड़े हवाईअड्डों पर अब कम समय में बैगेज डिलीवरी, BCAS ने एयरलाइन कंपनियों को दिए थे निर्देश

हवाईअड्डों पर यात्रियों के चेक-इन बैगेज की डिलीवरी में लगने वाले समय में हाल के हफ्तों में सुधार हुआ है। विमान की लैंडिंग के 30 मिनट के भीतर अधिकांश सामान की डिलीवरी हो जाती है। फरवरी में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने सात एयरलाइन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि यात्रियों का सारा सामान हवाईअड्डे पर विमान की लैंडिंग के 30 मिनट के भीतर पहुंच जाएं।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya Publish:Fri, 29 Mar 2024 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 04:00 AM (IST)
देश के बड़े हवाईअड्डों पर अब कम समय में बैगेज डिलीवरी, BCAS ने एयरलाइन कंपनियों को दिए थे निर्देश
हवाईअड्डों पर यात्रियों के चेक-इन बैगेज की डिलीवरी में लगने वाले समय में हाल के हफ्तों में सुधार हुआ है।

पीटीआई, नई दिल्ली। देश के बड़े हवाईअड्डों पर यात्रियों के चेक-इन बैगेज की डिलीवरी में लगने वाले समय में हाल के हफ्तों में सुधार हुआ है। विमान की लैंडिंग के 30 मिनट के भीतर अधिकांश सामान की डिलीवरी हो जाती है। फरवरी में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सात एयरलाइन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि यात्रियों का सारा सामान हवाईअड्डे पर विमान की लैंडिंग के 30 मिनट के भीतर पहुंच जाएं।

हवाईअड्डे पर उड़ान की लैंडिंग के बाद यात्रियों को उनका सामान देने में देरी की शिकायतों के बीच बीसीएएस ने सात एयरलाइंस - एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइसजेट, विस्तारा, एईएक्स कनेक्ट और एअर इंडिया एक्सप्रेस को यह निर्देश दिया था।

सूत्रों ने कहा कि बीसीएएस के निर्देश के बाद सामान की डिलीवरी के समय में सुधार हुआ है। 14 जनवरी से 16 मार्च की अवधि के डाटा का हवाला देते हुए सूत्रों ने कहा कि विमान की लैंडिंग के 30 मिनट के भीतर सामान की डिलीवरी 62 प्रतिशत से बढ़कर 84.8 प्रतिशत हो गई है। परिचालन, प्रबंधन और आपूर्ति करार (ओएमडीए) के तहत सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई हवाईअड्डों पर विमान की लैंडिंग के आधे घंटे के अंदर यात्रियों के सभी सामान की डिलिवरी करने का लक्ष्य है। हैदराबाद और बेंगलुरु हवाईअड्डों के संबंध में यह लक्ष्य 15 मिनट है।

chat bot
आपका साथी