बदायूं कांड : कब्र से शव निकाल पोस्टमार्टम का फैसला

कटरा सआदतगंज में सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब रविवार को कब्र से निकालकर शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस मामले पर फैसला लेने के लिए गठित मेडिकल बोर्ड ने आज दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने पर मुहर लगा दी। इस बीच बदायूं कांड में मारी गईं दोनों किशोरियों की कब्रें अब गंगा के प्रवाह की जद में आती जा रही है।

By Edited By: Publish:Thu, 17 Jul 2014 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jul 2014 08:01 PM (IST)
बदायूं कांड : कब्र से शव निकाल पोस्टमार्टम का फैसला

नई दिल्ली/बदायूं। कटरा सआदतगंज में सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब रविवार को कब्र से निकालकर शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस मामले पर फैसला लेने के लिए गठित मेडिकल बोर्ड ने आज दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने पर मुहर लगा दी। इस बीच बदायूं कांड में मारी गईं दोनों किशोरियों की कब्रें अब गंगा के प्रवाह की जद में आती जा रही है। बाढ़ खंड ने जिला प्रशासन के माध्यम से सीबीआइ को आगाह किया है कि वह दो दिन में ंशवों को निकाल लें वरना जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कब्रें प्रभावित हो सकती है। हालांकि अभी कब्रें जलस्तर से करीब तीन फुट की ऊंचाई पर है। इधर, गंगा के अटैना घाट पर कब्रों को बचाने के लिए फ्लड कंट्रोल पीएसी की एक कंपनी भी लगा दी गई है। एसपी सिटी ने भी अटैना घाट पहुंचकर मुआयना किया। दरअसल, कटरा सआदतगंज में दो चचेरी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने दोनों किशोरियों के शवों का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की संभावना जताई थी। इसके बाद मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया, जिसकी दिल्ली में बैठक थी । इसी बैठक में शवों के दोबारा पोस्टमार्टम पर निर्णय होना था। इन दोनों किशोरियों के शवों को गंगा के अटैना घाट पर दफनाया गया है, जहां पर गंगा के प्रवाह से बचाने के लिए सीबीआइ ने जिला प्रशासन से संपर्क साधा था। जिला प्रशासन ने बाढ़ खंड को सीबीआइ के अनुरोध से अवगत कराने के साथ ही वहां पुलिस ड्यूटी भी लगा दी थी। सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता डीके जैन ने जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि कब्रें अब गंगा के जल स्तर से करीब तीन फुट की ऊंचाई पर है। बीते तीन दिनों में करीब छह इंच पानी बढ़ा है। पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के कारण नरौरा से पानी रोकना संभव नहीं है। अगले दो दिन बाद कब्रें प्रवाह की जद में आ सकती है। जिला प्रशासन ने बाढ़ खंड की रिपोर्ट से सीबीआइ को अवगत करा दिया। सीबीआइ ने कब्रों को बचाने के लिए टी एंगिल लगाने का सुझाव दिया था, लेकिन बाढ़ खंड ने टी एंगिल की अनुपलब्धता बताई। बाढ़ खंड ने कहा है कि अगर टी एंगिल उपलब्ध करा दिए जाएं तो उनका उपयोग किया जा सकता है। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने भी अटैना घाट जाकर कब्रों का निरीक्षण किया तथा वहां तैनात पुलिस कर्मियों व फ्लड पीएसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पढ़ें : सीबीआइ ने मुख्य गवाह से फिर की पूछताछ

chat bot
आपका साथी